Press "Enter" to skip to content

गया में एक साथ दो दुकानों में की चो’री, सीसीटीवी कैमरे पर कपड़ा डाल घ’टना को दिया अंजाम

गया के जीटी रोड स्थित शोभ बाजार स्थित लीलेश्वर कांप्लेक्स में बीती रात चो’रों ने मोबाइल और इलेक्ट्रानिक शॉप में एक साथ चो’री की घ’टना को अंजाम दिया है। चो’र नकदी समेत 15-20 लाख रुपये के मोबाइल चुरा ले गए हैं। चो’री की यह वा’रदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Lakhs stolen in mobile shop at main intersection | मुख्य चौराहे पर मोबाइल  दुकान में लाखों की चोरी | Patrika News

सीसीटीवी की वजह से दुकान मालिक को चोरी की इस घटना की जानकारी ढाई बजे ही लग गई थी। शॉप के मालिक अनुप का कहना है कि दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को अपने मोबाइल से अटैच कर रखा था। रात को करीब ढाई बजे नींद टूटी तो उसने अपने मोबाइल से अपनी दुकान का जायजा लेना चाहा।

दुकान के आसपास धुंधलापन नजर आया। इस पर शक हुआ कि कहीं दुकान में आग तो नहीं लग गई। आनन फानन में रात में ही घर से दुकान आया तो देखा कि दुकान में तो चोरी हुई पड़ी है। कई सीसीटीवी कैमरे पर कपड़े डाले पड़े हैं।

यही नहीं न सिर्फ मेरी ही दुकान में चोरी हुई है बल्कि चचेरे भाई शशि रंजन की इलेक्ट्रानिक दुकान में भी चोरी हो रखी है। रात में ही पुलिस को घटना की जानकारी दी। करीब तीन बजे पुलिस भी पहुंच गई। छानबीन की तो पता चला कि इलेक्ट्रानिक दुकान के कुछेक बड़े सामान 700 मीटर दूर पड़े है लेकिन मोबाइल व उससे जुड़े उपकरण के नामोनिशान तक नहीं है।

दुकानदार अनुप ने बताया कि चोर कांप्लेक्स के पीछे के लोहे का दरवाजा को रॉड लगा कर उखाड़ दिया और फिर कांप्लेक्स में घुस गए। इसके बाद मोबाइल और इलेक्ट्रानिक दुकानों का शटर रॉड से उखाड़ कर अंदर घुस गए। और सारा सामान चुरा ले गए।

उन्होंने बताया कि दुकान के काउंटर में ढाई से तीन लाख रुपये पड़े थे। उसे चोर ले गए। साथ ही दुकान में एक भी मोबाइल चोरों ने नहीं छोड़ा। सारा दुकान खाली कर दिया। अनुप ने बताया कि दुकान सभी बड़ी और छोटी कंपनियों के मोबाइल के कई मॉडल थे।

उन्होंने बताया कि चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में इस वजह से कैद हो गई दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में से एक कैमरा में बल्ब के समान दिखता है। वह बल्ब के समान रात को रोशनी करता है। चोरों ने उसे बल्ब समझ कर उस पर कपड़ा नहीं डाला। जिसकी वजह से सारी घटना कैद हो गई।

Share This Article
More from GAYAMore posts in GAYA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *