Press "Enter" to skip to content

खगड़िया के सर्किट हाउस में ठहरे थे बाहुबली कै’दी आनंद मोहन, जांच के आदेश

सहरसा जेल में सजा का’ट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन का खगड़िया परिसदन में रुकने की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर वायरल होने के बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।

बाहुबली कैदी आनंद मोहन पटना में घर के बाद खगड़िया के सर्किट हाउस में भी रुके थे, जांच के आदेश

यह तस्वीर गत 12 अगस्त की बतायी जा रही है। जिसमे आनंदमोहन स्थानीय राजद नेताओं के साथ दिख रहे हैं। हालांकि मुजफ्फरपुर न्यूज़ वायरल तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है।

बताया जाता है पटना से लौटने के दौरान आनंद मोहन गत 12 अगस्त की रात खगड़िया परिसदन में रुके थे। परिसदन में लवली आनंद व चेतन आनंद के नाम से कमरा संख्या 2, 3 और 5 बुक कराया गया था। राजद जिलाध्यक्ष कुमार रंजन पप्पू ने वायरल तस्वीर पुरानी बताया है। इधर डीएम आलोक रंजन घोष ने मामला संज्ञान में आने पर जांच का आदेश दिया है।
एडीएम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कमरा किसी और के लिए आरक्षित हो कोई दूसरा रहे गंभीर विषय है। इसकी जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैय्या हत्याकांड में आनंद मोहन आजीवन सजा काट रहे हैं। मुजफ्परपुर में जी कृष्णैया की हत्या उन्मादी भीड़ द्वारा कर दी गयी थी जिसमें आनंद मोहन शामिल थे।
12 अगस्त को आनंद मोहन को पुलिस कस्टडी में पटना लाया गया था। लेकिन नियमों का उल्लंघन करते हुए आनंद मोहन पटना स्थित अपने आवास पर पहुंच गए। नीजी आवास पर उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद समर्थकों के साथ बैठक भी की। इस मामले सहरसा जेल अधीक्षक से स्पष्टीकरण के साथ साथ सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गयी है।
Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *