मुजफ्फरपुर: कांटी के दामोदरपुर गांव में छा’पेमारी के बाद बीबीगंज में महिला व्यवसायी सविता रंजन के घर से लू’टा गया मोबाइल बंद हो गया। दामोदरपुर के एक स्मैकिया की इस लू’टकांड में संलिप्तता को लेकर पुलिस जांच कर रही है। लूटे गए मोबाइल की लोकेशन उसके घर के आसपास मिली है।
पुराने रिकॉर्ड को देखकर पुलिस उसपर शक कर रही है। उसके घर की तलाशी में लू’ट का कोई सामान पुलिस को नहीं मिला है। हालांकि, सूत्र बताते हैं कि स्मैकिया चा’कू के बल पर सविता के पुत्र शुभम को क’ब्जे में नहीं ले सकता था। उसके जैसे दो लोगों को शुभम अकेले पछाड़ सकता है।
पुलिस अधिकारी किसी करीबी की भूमिका के बिंदू पर भी जांच कर रहे हैं। पुलिस का मानना है कि स्मैकिया गिरोह आखिर कागजात की तलाश क्यों करेगा। उसे कैश और गहना मिल गया था, वही लेकर वह फरार हो जाता।
करीब 30 मिनट तक घर में रुककर जमीन के कागजात की तलाश स्मैकिया गिरोह नहीं करेगा। इसमें जमीन के विवाद के बिंदुओं पर भी पुलिस टीम जांच कर रही है। इसके लिए सविता रंजन से जुड़े रिश्तेदारों के मोबाइल कॉल को खंगाला जा रहा है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि स्मैकिया गिरोह को भेजकर किसी करीबी ने वारदात को अंजाम दिलाया होगा।
लूट के बाद पुलिस ने अबतक 40 से अधिक मोबाइल नंबरों को खंगाला है। एक-एक कॉल को ट्रेस किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सविता के पति नलिनी रंजन ने करीब तीन करोड़ रुपये की जमीन का प्लाट खरीदा था। उसी प्लॉट के पेपर को लुटेरे बेसब्री से खोज रहे थे।
इसके लिए शुभम से बार-बार पूछकर अलमीरे के सामान को उलट-पलट रहे थे। सदर पुलिस ने बताया कि तीन संदिग्धों को दामोदरपुर व चांदनी चौक इलाके से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, इनसे कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
बीबीगंज में स्थाई रूप से टाइगर मोबाइल की तैनाती :
सविता रंजन के घर 50 लाख रुपये की संपत्ति लू’ट के बाद बीबीगंज में बाइक से गश्ती के लिए स्थाई रूप से दो टाइगर मोबाइल जवानों की ड्यूटी लगाई है। चांदनी चौक से बीबीगंज इलाका होकर भगवानपुर तक सभी गलियों में ये बाइक दस्ता गश्त लगाएगा। सविता रंजन के अतिरिक्त इन दिनों बीबीगंज इलाके में लगातार वारदात को अंजाम दिया गया है। झपटमारी और छिनतई की गई घटनाएं हो चुकी हैं।
Be First to Comment