भागलपुर में ऑटो और कार में ट’क्कर हो गई। इसमें ऑटो चालक समेत चार महिला कांवरिया घा’यल हो गई। इसके बाद सभी का इलाज रेफरल अस्पताल नाथनगर में चल रहा है।
घटना शुक्रवार की देर रात नाथनगर थाना क्षेत्र के सत्संगनगर मिर्जापुर के पास की है। भागलपुर सुलतानगंज मुख्य मार्ग पर ऑटो और कार में जोरदार टक्कर हुई।
इसमें ऑटो चालक मुकेश कुमार पासवान समेत चार महिला कांवरिया वारसलीगंज निवासी सोनी कुमारी, सविता कुमारी साधना कुमारी और ब्यूटी कुमारी घायल हो गई। घटना के बाद कार का ड्राइवर ने भागने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को दबोच लिया। उसकी पिटाई कर दी।
इसके बाद स्थानीय लोगो मे डायल 112 की टीम को सूचना दी जिसके बाद डायल 112 फिर पीछे से नाथनगर थाने की पुलिस पहुंची। इसके बाद नाथनगर की पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया।
पुलिस में घायल महिलाओं को इलाज के लिए नाथनगर स्थित रेफरल अस्पताल भेज दिया। जहां उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है।
नाथनगर थाना अध्यक्ष मु.सज्जाद हुसैन ने बताया कि सभी घायलों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।
स्थानीय निवासी नेपाली मंडल ने बताया कि उन्होंने इस घटना को करीब से देखा। उन्होंने बताया कि तेजी से आ रही कार ने ऑटो को टक्कर मारी। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और कार चालक पर कड़ी कार्रवाई करे।
Be First to Comment