कोरोना वायरस ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है। वाराणसी में मंगलवार को 34 नए संक्रमित मिले। पांच महीने बाद एक दिन में इतने मरीज मिले हैं। इससे पहले 19 फरवरी को 37 संक्रमित मिले थे।
मंगलवार को मिले मरीजों में एक को अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा है। नए मरीजों के साथ ही सक्रिय केसों की संख्या भी सौ के पार होकर 111 हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण दर पिछले 24 घंटे में बढ़कर 0.94 फीसदी हो गई है। सोमवार को यह 0.42 फीसदी थी।
इन दिनों वाराणसी में बड़ी संख्या में बाहरी श्रद्धालु और पर्यटक आ रहे हैं। सावन का महीना होने के कारण हर सोमवार दर्शनार्थियों का भी रिकॉर्ड टूट रहा है। इस बीच कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी ने हर किसी को चिंता में डाल दिया है।
नए मरीज बीएचयू के सुश्रुत हॉस्टल और बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में भी पाए गए हैं। इनके अलावा छितौना, भगौतीपुर, सेवापुरी, बड़ागांव, कैंट, छित्तूपुर, शिवपुर, सुसुवाही, अवलेशपुर, महेशपुर, करौंदी, लंका, सिगरा, गायत्री नगर कॉलोनी, रामनगर, बिरदोपुर, गिलट बाजार, दुर्गाकुंड, रमाकांत नगर कॉलोनी, इंदिरा नगर सिगरा, मंडुवाडीह, दुर्गाकुंड, रमाकांत नगर कॉलोनी, सुंदरपुर और चोलापुर में भी मरीज मिले हैं। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
Be First to Comment