Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: लग्जरी कार से श’राब की खेप लेकर पहुंचे यूपी के दो त’स्कर गिर’फ्तार

श’राब त’स्करी से जुड़े हरियाणा व उत्तरप्रदेश के दो त’स्कर सदातपुर में कांटी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों की लग्जरी गाड़ी से पुलिस ने 80 कार्टन श’राब भी बरामद की गई।

लग्‍जरी कार से उत्‍तर प्रदेश से बिहार लाई जा रही थी शराब की खेप, गाड़ी में  ही बना रखा था तहखाना - liquor smuggling from uttar pradesh to bihar by luxury  car built tehkhana in vehicle you will shocked to see nodmk3 – News18 हिंदी

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों से पूछताछ में उनसे जुड़े कई अन्य मा’फियाओं को चिह्नित किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गश्ती के दौरान दोनों लग्जरी गाड़ियों को रुकने का इशारा किया गया लेकिन दोनों के चालक ने गाड़ियों को लेकर भागने का प्रयास किया।
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों गाड़ियों को घेरकर पकड़ लिया। हालांकि इस क्रम में चार माफिया फरार हो जबकि दो को पुलिसकर्मियों ने धर दबोचा।
दोनों की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी नवीन व उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर निवासी गिरीश के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ने पूछताछ में में स्वीकार किया कि लग्जरी गाड़ी में अलग-अलग जगहों पर शराब की खेप पहुंचाता रहा है। इधर,कांटी सिनेमा हॉल के समीप छापेमारी कर पुलिस ने 10 लीटर शराब बरामद की। मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *