श’राब त’स्करी से जुड़े हरियाणा व उत्तरप्रदेश के दो त’स्कर सदातपुर में कांटी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों की लग्जरी गाड़ी से पुलिस ने 80 कार्टन श’राब भी बरामद की गई।

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों से पूछताछ में उनसे जुड़े कई अन्य मा’फियाओं को चिह्नित किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गश्ती के दौरान दोनों लग्जरी गाड़ियों को रुकने का इशारा किया गया लेकिन दोनों के चालक ने गाड़ियों को लेकर भागने का प्रयास किया।


इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों गाड़ियों को घेरकर पकड़ लिया। हालांकि इस क्रम में चार माफिया फरार हो जबकि दो को पुलिसकर्मियों ने धर दबोचा।

दोनों की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी नवीन व उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर निवासी गिरीश के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ने पूछताछ में में स्वीकार किया कि लग्जरी गाड़ी में अलग-अलग जगहों पर शराब की खेप पहुंचाता रहा है। इधर,कांटी सिनेमा हॉल के समीप छापेमारी कर पुलिस ने 10 लीटर शराब बरामद की। मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।


Be First to Comment