गया जिले के बोधगया में शनिवार को कांवरियों से भरी जीप पल’ट गई। हा’दसे में एक कांवरिये की मौ’त हो गई। मृ’तक सीवान जिले का रहने वाला था। इस हा’दसे में करीब आधा दर्जन लोग घा’यल हुए हैं। उनका मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गुस्साए लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश के प्रयास किए।
जानकारी के मुताबिक हादसा गया-बोधगया नदी तटीय मार्ग पर अमवां डाक के पास हुआ। जीप में सवार सभी लोग भोले बाबा को जल चढ़ाने के बाद बोधगया घूमने आए थे। रास्ते में उनकी जीप पलट गई।
हादसे में एक कांवरिये की मौत हो गई। मृ’तक की पहचान जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो सीवान का रहने वाला था।
तीन दिन पहले नवादा जिले में भी कांवरियों की गाड़ी हा’दसे का शि’कार हो गई थी। एनएच 31 पर कांवरियों से भरी एक स्कॉर्पियो और टैंकर की ट’क्कर में महिलाओं समेत दस कावंरिया घा’यल हो गये। हादसा गुरुवार देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमेरिका बिगहा गांव में हुआ।
पुलिस ने टैंकर को जब्त करके ड्राइवर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। स्कॉर्पियों में सवार सभी कांवरिये नेपाल के रहने वाले थे। वे कांवर लेकर देवघर गए, फिर वहां से तारापीठ होकर राजगीर जा रहे थे।
Be First to Comment