बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौ’त के घाट उतार डा’ला। ह’त्या करने के बाद आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी फ’रार हो गए।
दूसरी ओर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला दक्षिणी पंचायत के सुघरन गांव का है। जहां तीन बच्चों की एक कलयुगी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रचते हुए अपने ही पति को फांसी का फंदा लगाकर मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मृतक की पहचान सुघरन गांव के सोनेलाल पासवान के 30 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न पासवान के रूप में हुई है।
मंगलवार की देर शाम सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया।
मृतक के पिता ने थाने में आवेदन देकर हत्या का आरोप मृतक की पत्नी गुंजन देवी एवं उसके प्रेमी उगनदेव पासवान के पुत्र विपिन पासवान पर लगाया है। वहीं घटना में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Be First to Comment