Press "Enter" to skip to content

पटना : 31 जुलाई के पहले ही शुरू होगा जंक्शन का एक्जीक्यूटिव लाउंज

पटना जंक्शन पर इस महीने के आखिरी हफ्ते से यात्रियों को एसी लाउंज और रिक्लाइनर की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। प्लेटफॉर्म संख्या एक पूर्वी हिस्से में बनाए गए एग्जीक्यूटिव लाउंज का निर्माण पूरा हो चुका है। जंक्शन निदेशक डॉ नीलेश कुमार की मानें तो इसमें 50 से 80 लोगों के ठहरने की सुविधा मिलेगी। इसमें लोग आरामदेह तरीके से बैइ व लेट सकते हैं।

पटना जंक्शन पर तैनात पांच टीटीई सस्पेंड, एक यात्री के कंप्लेन पर हुई  कार्रवाई - NEWSWING

ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्रियों को इसके भीतर में ट्रेन की एनाउंसमेंट से लेकर ट्रेन की समय सारिणी भी पता चलेगी। बच्चों के लिए स्पेशल आकर्षण में वीडियो गेम्स होंगे तो महिला यात्रियों के लिए ब्यूटी पार्लर की चीजें भी रहेंगी। वहीं, इसमें लजीज व्यंजन भी परोसे जाएंगे। खास बात यह होगी कि इसमें वाहर के यात्रियों को भी किचेन के काउंटर से ही खाने पीने की चीजें त्वरित रूप से पार्सल होकर मिल जाएंगी।

लाउंज का निर्माण पूरा करा लिया गया है। दानापुर रेल मंडल के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड या पूर्व मध्य रेल के वरीय अधिकारी से उद्घाटन कराया जाएगा। हर हाल में 31 जुलाई के पहले इस लाउंज को शुरू कर दिया जाएगा। रेलमंडल के अधिकारियों का भी निर्देश है कि इस महीने के आखिर में इसको शुरू करा दिया जाए।

Singhare Ki Sabji Recipe: फैट, ग्लूटेन फ्री सिंगाड़े की सब्जी हेल्थ के लिए  है 'बेस्ट' - singhare ki sabji water chestnut fat and gluten free monsoon  special food in hindi neer –

यात्री सुविधा बढ़ेगी जंक्शन पर

जंक्शन पर बेहतर यात्री सुविधाएं विकसित करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यहां एग्जीक्यूटिव लाउंज बना है। पूर्व मध्य रेल में यह अपनी तरह का अनूठा लाउंज होगा। अब पटना जंक्शन पर यात्रियों द्वारा रेल का इंतजार करना बोरिंग व उबाउ नहीं होगा। उनके लिए बेहतर सुविधाओं से लैस लाउंज में इसी महीने से यात्रियों को सुविधाएं मिलने लगेगी।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने देश के बड़े रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला लाउंज बनाने की कड़ी में इसका निर्माण कराया है। इसके जिम्मा गांडीव बिल्डर्स नामक कंपनी को दिया गया है।

रेलवे ने एजेंसी को इसके संचालन का जिम्मा नौ वर्ष के लिए दिया है जिसको 12 वर्ष की अवधि तक बढ़ाया जा सकता है। इस लिहाज से एजेंसी जंक्शन पर इसमें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराकर बढ़िया व्यापार करना चाहेगी।

दो प्रवेश द्वार होंगे

लाउंज में जाने के लिए दो प्रवेश द्वार होंगे। प्लेटफॉर्म संख्या एक से भी इसमें जा सकते हैं। जबकि दूसरा रास्ता बाहर में सर्कुलेटिंग एरिया से होकर पूर्वी छोर के एस्केलेरेटर के पास होगा।

इससे बाहर के लोग भी इसकी सेवा का आनंद ले सकते हैं। लाउंज को दो फ्लोर का बनाया गया है। इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं समेत मुफ्त वाई फाई भी मिलेगा।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *