Press "Enter" to skip to content

बिहार : हेडमास्टर ने बदल दी थी स्कूल की तस्वीर, तबादला हुआ तो फूटकर रोये बच्चे

बात चाहें शिक्षकों की करें या फिर वहां की शिक्षण व्यवस्था की, बिहार के सरकारी स्कूल हमेशा से किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं और खबरों का अहम हिस्सा भी. लेकिन किसी सरकारी विद्यालय की शिक्षक की विदाई पर स्कूल के सभी बच्चे रोते और बिलखते नजर आएं, ऐसा कभी-कभी ही होता है.

कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां स्कूल के बच्चे बिलख और रो रहे हैं, क्योंकि उनके स्कूल के हेडमास्टर साहब का तबादला हो गया है. हेडमास्टर से लिपट कर रोते हुए इन बच्चे-बच्चियों का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो सहरसा जिले के सोनपुरा मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है.

वायरल विडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है मध्य विद्यालय सोनपुरा के प्रिंसिपल राजीव कुमार सिंह के तबादले के बाद स्कूल प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें न सिर्फ सोनपुरा मध्य विद्यालय के शिक्षक और छात्र मौजूद है बल्कि आसपास के कई स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल भी मौजूद हैं.

बताया जाता है की महज 6 महीने पूर्व राजीव कुमार सिंह का तबादला हेडमास्टर के तौर पर मध्य विद्यालय सोनपुरा में हुआ था. इस दौरान अपने 6 महीने के कार्यकाल में उन्होंने ना सिर्फ स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया बल्कि सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को मिलने वाली योजनाओं का भी भरपूर लाभ दिलाया.

इतना ही नहीं स्कूल के समय वो हेडमास्टर के साथ-साथ एक अभिभावक के रूप में भी बच्चों से जुड़े रहें. यही जुड़ाव बच्चों को दिल को छू गया, जिस वजह से वो अपने हेडमास्टर राजीव कुमार सिंह के तबादले के बाद खुद को रोक नहीं पाए और रोने लगे.

बच्चे तबादले के बाद अपने प्रिंसिपल को नहीं जाने देने की जिद पर थे और भावुक हो गए. बच्चों के भावूक पल को देख बच्चों से लिपटकर खुद राजीव कुमार सिंह भी भावुक हो गए और उनकी आंखे भी बच्चों को देखकर नम हो गईं. बहरहाल ऐसे भावुक क्षण एक शिक्षक और छात्र के बीच बहुत ही कम देखने को मिलता है.

Share This Article
More from SAHARSAMore posts in SAHARSA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *