मुजफ्फरपुर : बीते मार्च मिठनपुरा के क्लब रोड स्थित गोल्ड लोन कंपनी और निजी बैंक में डाका डालने की नीयत से पहुंचे तीनों शातिरों को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था। जिसमें पटना व सारण के तीन शाति’रों के खि’लाफ मंगलवार को कोर्ट में मिठनपुरा पुलिस ने 65 पेज में चार्जशीट दायर की।
आरोपितों में पटना के आलमगंज थाना के गुलजारबाग दादर मंडी का मदन महतो उर्फ विजय महतो, अगमकुआं थाना क्षेत्र का जटु महतो उर्फ छोटू, सारण के डेरनी थाना क्षेत्र का उपेंद्र शर्मा शामिल है। दारोगा मो. आलम ने चार्जशीट दाखिल की।
अभी तीनों शातिर मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। बीते मार्च मिठनपुरा के क्लब रोड स्थित गोल्ड लोन कंपनी और निजी बैंक में डाका डालने की नीयत से पहुंचे तीनों शातिरों को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था।
मौके से पटना के अनीसाबाद का मुख्य आरोपित शशि रंजन उर्फ पंडित व उसका चालक दोस्त मौके से फरार हो गए थे। इनके ठिकानों पर पुलिस ने कई बार छापेमारी की, लेकिन इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने बताया कि पुलिस अब कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी। इसके लिए कोर्ट में अर्जी दायर की जाएगी।
जानकारी हो कि गिरफ्तार शातिरों के पास से एक बड़ा गैस सिलेंडर, दो मंझोले गैस सिलेंडर, लॉकर काटने वाली मशीन, गैस कटर को ऑक्सीजन पहुंचाने वाला चार मीटर के दो पाइप, सात लोहे की छोटी-बड़ी खंती, एक हथौड़ी व मादक पदार्थ आदि सामान जब्त किए गए थे।
Be First to Comment