वैशाली के बिदुपुर में महिला डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं मुखिया के साथ दबं’गो ने मा’रपीट किया है। मामला बिदूपुर प्रखण्ड के नवांनगर पंचायत की है जब महिला डाटा ऑपरेटर सौम्या कुमारी पंचायत कार्यालय से कार्यो का निष्पादन कर सोमवार को दोपहर में प्रखण्ड कार्यालय मुखिया पुत्र रूपेण कुमार के साथ जब लौट रही थी।
तभी रास्ते में मोबाइल टावर के निकट हम’लावरों ने रो’ड़ेबाजी कर दिया। जब इसकी जानकारी मुखिया के पुत्र ने परिजनों को दिया। जब मुखिया और उसके अन्य पुत्र आया तो उसे भी दबंगो ने बुरी तरह से पिटाई कर दिया।
जिससे मुखिया के तीन पुत्र एवं महिला डाटा एंट्री ऑपरेटर हो गई। जिसे बिदूपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर डाटा ऑपरेटर एवं मुखिया के पुत्र को रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी मुखिया ने फोन कर सदर SDPO राघव दयाल को दी तब पहुँची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
विदित हो कि दो दिन पूर्व में नवानगर मुखिया रामनरेश भगत के साथ गांव के ही दबंगो द्वारा घर चढ़कर गाली गलौज एवं मारपिट करने की लिखित शिकायत की गई थी।
घटना को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी किरण कुमारी ने पुलिस आधिकारी के दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
Be First to Comment