बिहार में श’राबबंदी के बावजूद गोपालगंज जिले से असिस्टेंट इनकम टैक्स कमिश्नर को 8 कार्टन श’राब के साथ गिर’फ्तार किया गया है। उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान सहायक आयकर आयुक्त की कार से श’राब ब’रामद की।
असिस्टेंट कमिश्नर दिल्ली से छपरा दारू पार्टी के लिए ये शराब ले जा रहे थे। चेकिंग के दौरान उनका ड्राइवर भी पकड़ा गया है।
जानकारी के मुताबिक गोपालगंज जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को बिहार-यूपी बॉर्डर के बलथरी चेक पोस्ट के समीप एक कार से 8 कार्टन शराब बरामद की। कार में सवार असिस्टेंट इनकम टैक्स कमिश्नर राजेश अंकित और ड्राइवर मुजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
उनके कब्जे से भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र भी जब्त किया गया है। पहचान पत्र पर वैधता की अवधि 10 अप्रैल 2023 अंकित है। सूत्रों के मुताबिक असिस्टेंट इनकम टैक्स कमिश्नर अपने दोस्तों के साथ दारू पार्टी के लिए ये शराब बिहार लेकर आए।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जलालपुर समेकित चेकपोस्ट बलथरी पर टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान यूपी की ओर से आ रही कार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आठ कार्टन विदेशी शराब वाहन की डिक्की में छुपा कर रखी हुई मिली। उसे बरामद करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आयकर विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि वे दिल्ली में कार्यरत हैं। शराब दिल्ली से छपरा लेकर जा रहे थे। दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
Be First to Comment