सीवान के दरौली थाना क्षेत्र के दरौली रघुनाथपुर रोड के छावनी के पास सुबह-सवेरे एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक साइकिल सवार को जोरदार ट’क्कर मा’र दिया। जिसमें साइकिल सवार गंभीर रूप से ज’ख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा। धक्का लगने के बाद बेहोशी हालत में गिरे अधेड़ व्यक्ति को देखते हुए आसपास के लोगों ने पिकअप वैन को पीछा करते हुए पकड़ने का प्रयास किया लेकिन चालक ने मौका पाकर पिकअप वैन को छोड़कर फरार हो गया।
साथ ही आसपास के लोगों ने अधेड़ व्यक्ति की दयनीय स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में इलाज हेतु दरौली के पीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों की टीम ने अधेड़ व्यक्ति को जांच के उपरांत मृ’त घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान दरौली पंचायत के टोकाटारी गांव निवासी 50 वर्षीय पंचानंद चौहान बताया जाता है।जानकारी के अनुसार अधेर व्यक्ति मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था लेकिन आज अपने घर से दही लेकर के साइकिल द्वारा दरौली बेचने जा रहा था।
इसी क्रम में रघुनाथपुर दरौली मार्ग से आ रहे अनियंत्रित पिकअप वैन ने साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दिया है जिसमें अधेड़ व्यक्ति सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया.आसपास के प्रत्यक्षदर्शी लोग जब तक घायल अधेड़ व्यक्ति को पीएचसी भर्ती कराते तब तक काफी देर हो चुकी थी।
चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत पाया। परिवार का कमाने वाला इकलौता सदस्य के अचानक जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। पत्नी कलपतिया देवी सहित चार बच्चों एवं अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इस घटना के बाद दरौली पुलिस प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है।
वहीं दूसरी घटना दरौली थाना क्षेत्र के रामनगर नहर के पास की है जहां एक अज्ञात वाहन के धक्के से युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। युवक की पहचान बलहु पंचायत के रामनगर गांव निवासी राज किशोर राजभर का 23 वर्षीय पुत्र सचिन राजभर के रूप में हुई है।
Be First to Comment