बेगूसराय में पंजाब नेशनल बैंक में 12 लाख से ज्यादा की डकै’ती हुई है। इस वा’रदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें 5 बद’माश सिर पर हेलमेट लगाए, हाथों में पि’स्टल लिए बैंक में दिखाई दे रहे हैं। अपरा’धियों ने बैंक स्टाफ और ग्राहकों को पि’स्टल की नोंक पर जमीन पर बैठा रखा है। काउंटर कू’दकर इधर-उधर जाते वो दिखाई देते हैं। बड़े आराम से डकै’ती की वा’रदात को अंजाम देते हैं।
घ’टना तेघड़ा थाना क्षेत्र के NH-28 के पास पीएनबी में हुई, जहां 12 लाख 21 हजार 551 की लूट की है। इस दौरान बद’माशों ने ब्रांच में मौजूद ग्राहकों के भी रुपए लू’ट लिए। लू’ट के वक्त बैंक में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुल 5 की संख्या में हैलमेट लगाए हुए हथि’यारबंद अप’राधी पहुंचे।
बैंक मैनेजर को बं’धक बनाकर डकै’ती
अपरा’धियों ने सबसे पहले बैंक मैनेजर को रामानुज कुमार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद डकै’ती की घ’टना को अंजाम दिया। डकैती के दौरान में अप’राधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों को जमीन पर बैठा दिया। साथ ही उनके साथ हथि’यार के बल पर मा’रपीट भी की गई। ‘लू’ट की घटना की सूचना के बाद तेघड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
फुटेज के आधार पर अपरा’धियों की पहचान में जुटी पुलिस
तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश सहित कई पुलिस अधिकारी CCTV के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटे हुए हैं।
बैंक मैनेजर ने बताया कि तीन अपराधियों ने उनको गन पॉइंट पर ले रखा था। तेघड़ा के डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि 12 लाख से अधिक की रकम की लूट हुई है। दो बाइक से 5 लुटेरे बैंक पहुंचे थे। जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Be First to Comment