Press "Enter" to skip to content

बिहार में छात्र से बोला टीचर- अच्छे नंबर देने का हम पैसा लेंगे, तुम कौन होते हो बोलने वाले

बिहार के लखीसराय में एक कॉलेज में प्रैक्टिल एग्जाम में अच्छे नंबर देने के लिए रिश्वत लेने का शिक्षकों पर आरो’प लगने के बाद हं’गामा मच गया। एक छात्र नेता की एक कॉलेज के टीचर से ती’खी ब’हस भी हो गई।

Nalanda college of engineering chandi offers admission for M Tech in  aeronautical engineering first institution in bihar for this course - अब  बिहार में होगी एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में M Tech की पढ़ाई,

वीडियो में गुस्से में शिक्षक ये भी बोल गए ‘हम पैसा लेंगे, तुम कौन होते हो बोलने वाले।’ सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रही है। वहीं कॉलेज प्रिसिंपल ने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला लखीसराय नया बाजार स्थित आरलाल कॉलेज का है। शनिवार को प्रैक्टिकल में अच्छे अंक देने के नाम पर पैसे लेने की बात पर छात्रों ने कॉलेज में विरोध शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि हाल में ही बीए के पार्ट-1 और पार्ट-2 की परीक्षा संपन्न हुई है। इसी परीक्षा का प्रैक्टिकल पिछले सात जुलाई से 12 जुलाई तक होनी हैं। प्रैक्टिकल परीक्षा के बीच यह जानकारी सामने आई कि परीक्षार्थियों से अवैध तरीके से सात सौ रुपए लिए जा रहे हैं।

हालांकि इसका कोई रसीद भी बच्चों को नहीं दिया जा रहा है। इसी जानकारी पर अभाविप के कार्यकर्ता पूर्व विभाग संयोजक सह वर्तमान में कार्यकारिणी सदस्य मनीष कुमार के साथ पहुंचे थे।

जब मनीष कुमार ने प्रैक्टिकल रूम के बाहर खड़े होकर प्राध्यापक से पैसे लिए जाने का कारण पूछा तो वे आग बबुला हो गए। उन्होंने अभाविप कार्यकर्ता को धक्का देकर बाहर कर दिया। साथ ही कहते दिखे कि हां वे पैसे लेंगे, तुम कौन होते हो बोलने वाले। तुम लोग परीक्षा खराब करने और धांधली कराने आए हो।

वहीं इस बीच कुछ छात्र-छात्राओं साथ ही एक दो अभिभावकों ने बताया कि उनलोगों ने भी प्रैक्टिकल के लिए 500 और दो सौ रुपए दिए हैं। हालांकि हमें कोई रसीद नहीं मिला है। कहा गया कि पैसे नहीं दोगे तो भविष्य बर्बाद कर देंगे। इस मामले में प्राचार्य रामशरण महतो ने कहा कि इस तरह की जानकारी उन्हें नहीं है। न ही किसी छात्रों से पैसा लिया जाना है। यदि कोई पैसे लेते हैं तो वैसे शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from LAKHISARAIMore posts in LAKHISARAI »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *