Press "Enter" to skip to content

लालू यादव की सेहत का हाल जानने दिल्ली एम्स पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली एम्स में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सेहत का हाल लेने पहुंचे। अस्पताल में राहुल गांधी ने लालू यादव से मुलाकात की और साथ ही डॉक्टरों से उनकी तबियत का अपडेट लिया।

bihar news, लालू का हाथ थामे राहुल, पासवान की पुण्यतिथि, पांच राज्यों की  चुनाव पर नजर? - rahul gandhi and lalu yadav met on ramvilas paswan death  anniversary eye on five states

 

बुधवार को लालू प्रसाद यादव को पटना से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया और एम्स में भर्ती कराया गया है। लालू यादव कुछ दिनों पहले राबड़ी आवास पर सीढ़ियों से उतरते हुए फिसल गए थे,जिसके बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ी हुई है। हालांकि, दिल्ली एम्स में उनकी सेहत में सुधार बताया जा रहा है।

दिल्ली एम्स में भर्ती होने के बाद शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव की सेहत से जुड़ी अच्छी खबर मिली। कहा जा रहा है कि दिल्ली एम्स में भर्ती होने के बाद लालू प्रसाद यादव की सेहत में काफी सुधार देखा जा रहा है। शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव अपने बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं।

साथ ही खबर है कि लालू ने खिचड़ी भी खाई। ये भी कहा जा रहा है कि अगर सेहत में सुधार जारी रहा तो जल्द लालू को आईसीयू से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है।

पटना के पारस अस्पताल में चल रहा था ईलाज

राबड़ी आवास पर गिरने के बाद लालू यादव को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम राजद प्रमुख की देखरेख कर रही थी। बुधवार को लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। उनके लिए एक एयर एंबुलेंस दिल्ली से पटना पहुंची थी। इससे पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने पटना के पारस अस्पताल पहुंचकर ही लालू यादव की सेहत का हाल जाना था। जिसके बाद उन्होंने ऐलान किया था कि आरजेडी चीफ के इलाज का खर्च बिहार सरकार उठाएगी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »
More from HEALTHMore posts in HEALTH »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *