पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने बुधवार को छात्र कल्याण अध्यक्ष से मिलकर पंजीयन व पार्ट वन नामांकन से संबंधित ऑनलाइन समस्याओं को लेकर जल्द समाधान के लिए मांग किया है। वहीं छात्र कल्याण अध्यक्ष ने समस्या को जल्द समाधान करने की भरोसा दिलाई है।
छात्र अंकित झा, दिलखुश ठाकुर, सिक्कू कुमार, अमित कुमार, उज्ज्वल कुमार, रोशनी कुमारी, आदित्य कुमार व कोमल कुमारी ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय में करीब 300 हजार से अधिक छात्र पंजीयन से बंचित है। अधिकांश छात्र छात्राएं पार्ट वन में नामांकन से संबंधित प्रपत्र भरने से बंचित रह गए हैं।
छत्रों ने बताया कि आॅनलाइन फार्म भरने में छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। ऑनलाइन की समस्या का दंश छात्रों को झेलना पड रहा है।
इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन और परीक्षा विभाग के अधिकारियों से समस्या समाधान के लिए कई बार मांग की गई। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। यदि यही हाल रहा तो सैंकड़ों छात्र नामांकन करने से बंचित रह जाएंगे।
इसके अलावे काॅलेजों में नियमित रूप से कक्षा संचालन नहीं हो रहा। जिससे छात्रों को पढाई भी बाधित है। छात्र काॅलेज के जगह ट्यूशन से काम चला रहे हैं। काॅलेजों में शिक्षक भी है और छात्र भी है। फिर भी कक्षा संचालन नहीं हो रहा। काॅलेजों में पढाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती है। छात्रों के भविष्य साथ विश्वविद्यालय खिलवाड़ कर रहा है।
Be First to Comment