Press "Enter" to skip to content

बिहार में 3 जुलाई को मेगा रेल ब्लॉक, 17 ट्रेनें रद्द, कई गाड़ियों का रूट बदला

बिहार के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर 3 जुलाई को मेगा रेल ब्लॉक रहेगा। इस कारण 17 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, तो लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनों को रूट बदलकर चलाने का फैसला लिया गया है। यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने दी।

दरअसल, भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर नाथनगर-अकबरनगर के बीच ब्रिज नंबर 164 में गार्डर बदलने का काम किया जाएगा। इसके चलते इस रूट पर रेल सेवा बाधित रहेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

मेगा ब्लॉक के कारण 2 जुलाई को जयनगर से रवाना होने वाली जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस और 3 जुलाई को भागलपुर से रवाना होने वाली भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी। 3 जुलाई को भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस दोनों तरफ से रद्द रहेगी। 03406 एवं 03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर, जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर, जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर, रामपुरहाट-जमालपुर पैसेंजर, 03037 एवं 03038 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर और 4 जुलाई को चलने वाली गया-जमालपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।

इन गाड़ियों का रूट बदला

2 जुलाई को कामाख्या से खुलकर भागलपुर होकर दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल वाया कटिहार-बरौनी-पटना होकर जाएगी। 3 जुलाई को भागलपुर से खुलने वाली एलटीटी एक्सप्रेस, अप विक्रमशिला एक्सप्रेस और भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस वाया बांका-जसीडीह-किउल होकर चलेगी। इसके अलावा गोड्डा-रांची एक्सप्रेस 3 जुलाई को वाया दुमका-जसीडीह और गया-हावड़ा एक्सप्रेस वाया किउल-झाझा-आसनसोल होकर जाएगी।

नियंत्रित होकर चलेंगी ये ट्रेनें

इसके अलावा 3 जुलाई को मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस, साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज मेमू ट्रेन भागलपुर तक ही चलेगी और यहीं से वापस हो जाएगी। 05407 रामपुरहाट-गया पैसेंजर साहिबगंज में टर्मिनेट होगी। जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 3 जुलाई को एक घंटे लेट से खुलेगी, जबकि गांधीधाम भागलपुर एक्सप्रेस और हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस को नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *