Press "Enter" to skip to content

बेगूसराय में ट्रेन के गेट पर बैठे थे 2 लड़के, पुल से लटके युवक ने उड़ाया मोबाइल

आप देखते रह जाएंगे और सैकेंड भर के भीतर आपका मोबाइल आपसे छिन जाएगा। यकीन नहीं आता तो ये वीडियो देखिये जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में झपटमार मोबाइल इतनी तेजी से खींचता है कि आपको पता ही नहीं चल पाता।

 

मामला बिहार के बेगूसराय जिले का है। वीडियो में दो शख्स ट्रेन के गेट के पास बैठे हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेन एक पुल पर है जो नदी पार कर रही है। इस बीच उन दोनों में से एक लड़का मोबाइल से नदी की वीडियो बनाने लगता है।

इस बीच देखते ही देखते उस शख्स के हाथ से मोबाइल फोन गायब हो जाता है। पता भी नहीं चलता कि इतनी जल्दी मोबाइल गायब कैसे हुआ। वो शख्स पीछे मुड़कर देखता है और कहता है छिना गया… हाथ में बस हेडफोन रह जाता है जिससे वो गाने सुन रहा था।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पुल पर छ’पटमार बैठा था जिसने पल भर में उस शख्स का मोबाइल झ’पट लिया। क्योंकि ट्रेन चल रही थी तो कोई चलती ट्रेन से नदी में कूदकर अपना मोबाइल तो बचाएगा नहीं इसलिए झपटमार के लिए काम और भी आसान हो गया।

वीडियो देखने से पता चलता है कि ये झपटमारी इतने शा’तिराना अंदाज में अंजाम दी गई। अगर आप लोग भी खिड़की से बाहर मोबाइल निकालकर या ट्रेन के गेट के पास सामान या मोबाइल लेकर खड़े होते हैं तो सावधान हो जाएं। ऐसी घट’नाएं हमें भविष्य के लिए सतर्क करती है।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *