जमुई : मंगलवार को जिले के अमरथ स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने अपनी कई मांगों को लेकर धर’ना-प्रद’र्शन किया। इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के प्रशासनिक भवन के मेन गेट पर ताला लगाकर दर्जनों छात्रों ने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने मांग करते हुए कहा कि जमुई इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में मुंगेर और लखीसराय जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के पढ़ाने पर रोक लगे क्योंकि उन्हें सुविधाएं से वंचित रहना पड़ रहा है जबकि वो लोग इसी कॉलेज के छात्र हैं।
प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने एक कॉलेज के कैंपस में तीन कॉलेज के छात्रों के कक्षाओं के संचालन से नाराजगी जाहिर की. हाथों में कई तरह के स्लोगन लिखे बैनर पोस्टर लिए छात्रों ने बताया कि जब इस कालेज कैंपस में एक ही कॉलेज के छात्रों की सुविधाएं हैं तो तीन जिले के कॉलेज के छात्र किस हालात में और कौन-कौन सी सुविधाओं के बीच पढ़ते होंगे इसका कोई भी अंदाजा लगा सकता है. कई छात्रों ने यह भी बताया कि उनका नामांकन जमुई इंजीनियरिंग कॉलेज में है और उन्हें हॉस्टल नहीं मिलता जबकि मुंगेर और लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को यहां हॉस्टल की सुविधा मिल रही है।
इसके अलावा 24 घंटे लाइब्रेरी और कॉलेज कैंपस में इंटरनेट की सुविधा की मांग छात्र कर रहे थे. धरना पर बैठे छात्र प्रभात कुमार, मनीष कुमार और शुभम भारद्वाज ने आरोप लगाया कि कॉलेज में वैसे भी कई सुविधाएं नहीं है इसके बावजूद एक कैंपस में तीन कॉलेज के संचालन से अच्छी तरह से पढ़ाई नहीं हो रही है, जिससे उनके करियर को नुकसान पहुंच रहा है. इस मामले में कई बार कॉलेज प्रबंधन से इसकी शिकायत की गई लेकिन हल न निकला तो आज धरना प्रदर्शन करना पड़ा।
विरो’ध प्रद’र्शन के दौरान मुंगेर और लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की जमुई के छात्रों के साथ नोकझोंक भी होते दिखी. कॉलेज कैंपस में मौजूद शिक्षकों ने मामला को शांत करवाने की भरसक कोशिश की लेकिन छात्रा अपनी मांगों पर काफी देर तक अड़े रहे. प्रदर्शन कर रहे छात्र बार-बार मांग कर रहे थे कि उनके कॉलेज कैंपस को मुंगेर और लखीसराय के छात्रों से फ्री कराया जाए।
कॉलेज कैंपस में मौजूद प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर भूपाल कुमार ने बताया कि विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्र एक कॉलेज में तीन-तीन जिलों के कॉलेज के संचालन का विरोध कर रहे हैं. बगैर सूचना और जानकारी दिए छात्रों का यह विरोध प्रदर्शन हो रहा है. उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है छात्रों की जो भी शिकायतें हैं उनको सुनकर दूर किया जाएगा।
Be First to Comment