मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बदमाशों ने सीतामढ़ी निवासी पूर्व वार्ड पार्षद सरिता देवी के पर्स से चार लाख के गहने उड़ा लिए। घटना प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर रविवार की दोपहर घटी।
इस संबंध में सरिता देवी ने सोमवार को रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उनके पति राजू कुमार श्रीवास्तव सीतामढ़ी के भाजपा नगर उपाध्यक्ष और दवा व्यवसायी है। पर्स में गहनों के अलावा 15 सौ रुपये भी थे।
रेल थानेदार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा। घटना के बारे में राजू कुमार श्रीवास्तव ने रेल पुलिस को बताया कि वह सीतामढ़ी के नगर थाना के एक्सचेंज रोड, वार्ड 18 के रहनेवाले हैं।
रविवार को पत्नी व पुत्री मुजफ्फरपुर पहुंची थी। पुत्री ब्रह्मपुरा स्थित केंद्र पर सीडीपीओ की परीक्षा में शामिल हुई थी। दोनों सीतामढ़ी लौटने के लिए जंक्शन पहुंची। प्लेटफॉर्म पांच पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। ट्रेन के आने की घोषणा हुई। भीड़भाड़ के बीच पत्नी व पुत्री ट्रेन में सवार हो गई। कुछ सामान खरीदने के लिए खानपान के स्टॉल पर पहुंची। उन्होंने पर्स खोला, लेकिन गहने व रुपये गायब थे। पर्स में सोना का मंगलसूत्र व झुमके थे।
Be First to Comment