जमुई : शादी की तैयारी मड़वा, हल्दी, नाते-रिश्तेदारों को आमंत्रण, लाइट, बत्ती, डेकोरेशन आदि के सभी कार्य पूरे कर लिए गए थे। लड़की के घर बारात लेकर लड़का पक्ष के लोग पहुंचने वाले थे। लड़की पक्ष ने शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। अचानक सिमुलतला पुलिस हुई सक्रिय और लड़की की शादी रुकवा दी।
दरअसल लड़की नाबालिग थी। इसकी सूचना गांव के किसी ने फोन पर चाइल्ड लाइन को दी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लड़की के माता-पिता सहित गांव के कई लोगों ने थाने में हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर कहा कि मेरी बेटी का उम्र 18 वर्ष से महज दो माह कम है। बालिग होने के उपरांत बेटी की शादी करूंगी।
सिमुलतला थानाक्षेत्र के नागवे गांव निवासी रीना देवी पति छातो सिंह की पुत्री मुस्कान कुमारी की शादी 12 मई को होना तय हुआ था। किसी ने चाइल्ड लाइन में फोन कर नाबालिग की शादी की जानकारी दी। चाइल्ड लाइन से स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए नाबालिग के शादी के कार्यक्रम को रोक दिया गया।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सिमुलतला जितेंद्र कुमार ने कहा कम उम्र में शादी दंडनीय अपराध है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कहा लड़की की शादी 18 वर्ष और लड़के की शादी 21 वर्ष में करें।
Be First to Comment