Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक पुलिस का धौं’स के साथ व’सूली का वीडियो वायरल, जवान पर हुई कार्रवाई

मुजफ्फरपुर : ट्रैफिक पुलिस के एक जवान की वसूली का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसने पूरे महकमे की पोल खोलकर रख दी है। वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिस का एक जवान एक वाहन को रोककर वसूली कर रहा है। जवान चालक से कहता है कि गाड़ी का परमिट निकालिए। इस पर माल ढोने की बात लिखी है क्या? क्योंकि उक्त वाहन कार था। इस पर दोनों के बीच ब’हस होती है। फिर चालान कटवाने की बात जवान कहता है।

इस पर चालक एक सौ का नोट निकालकर जवान के हाथ में रख देता है। यह देख जवान दो सौ रुपये मांगता है। बात नहीं बनने पर पुलिसकर्मी साहब को बुलाने की बात कहकर डराता है। बार-बार जवान द्वारा दो लेंगे की बात वीडियो में कही जा रही है। अंत में दो सौ रुपये लेने के बाद ही वाहन को छोड़ा गया।

ट्रैफिक डीएसपी रविंद्र नाथ सिंह ने कहा कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। फिलहाल प्रारंभिक जांच के आधार पर आ’रोपित जवान को हटा दिया गया है। साथ ही होमगार्ड कमांडेंट को पत्र भेजकर आरो’पित जवान को एक साल तक कमान नहीं देने का अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कहा कि कहीं पर भी जवान द्वारा गड़बड़ी की जाती है तो इसकी शिकायत सीधे उनसे करें। उसपर कार्रवाई अवश्य की जाएगी।

शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक थाने खोले गए हैं। थानेदार के ऊपर यातायात डीएसपी की तैनाती है, मगर सबसे बड़ी बात है कि थाने में इंस्पेक्टर की जगह दारोगा को ही प्रभारी बनाया गया है। जबकि यातायात थाने में इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी को कमान देनी है। इन सभी के बीच आखिर क्यों नहीं ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर नहीं हो पा रही है। पुराने ढर्रे पर ही जवान पोस्टों पर जाते हैं। ड्यूटी बजाकर व जेब गर्म कर निकल जाते हैं, मगर कोई देखने वाला नहीं है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *