कुमाऊं ट्रांसपोर्ट यूनियन संयुक्त मोर्चा ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी ने मालवाहक वाहनों का भाड़ा बढ़ा दिया है। वाहनों के भाड़े में 7 से 30 रुपये प्रति कुंतल तक बढ़ोतरी की गई है। ट्रांसपोर्टर 10 मई से बढ़ा किराया वसूलना शुरू कर देंगे। भाड़ा बढ़ाने का मुख्य कारण लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम बताए जा रहे हैं।
ट्रांसपोर्टरों के अनुसार टोल शुल्क, वाहन फिटनेस, बीमा आदि भी महंगे हुए हैं। इनकी वजह से उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। किराया बढ़ने से हल्द्वानी से पहाड़ों को होने वाली सब्जी, फल, राशन समेत अन्य वस्तुओं की सप्लाई पर असर पड़ेगा। इनकी कीमतों में इजाफा होगा। वहीं पहाड़ से आने वाली सब्जियों की कीमत मैदानी क्षेत्रों में भी अधिक हो जाएगी।
चौतरफा महंगाई की मार झेल रही जनता पर इससे और बोझ पड़ेगा। इससे पहले बीते साल जून माह में भी ट्रांसपोर्टरों ने वाहनों का भाड़ा बढ़ाया था, जिससे आवश्यक वस्तुओं के कीमतों पर असर पड़ा था। ट्रांसपोर्ट नगर की दूसरी यूनियन भी भाड़ा बढ़ाने के पक्ष में है, लेकिन इससे पहले व्यापारियों का समर्थन भी चाहती है। ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन के महामंत्री प्रदीप सबरवाल का कहना है कि भाड़ा बढ़ाने से पहले व्यापारियों को भरोसे में लेना होगा। जब भी व्यापारियों से माल भाड़ा बढ़ाने की बात कहो तो वे बाजार में मंदी की बातकर बाहर से गाड़यिां मंगाकर उनसे सप्लाई शुरू कर देते हैं। जिसके चलते यहां के ट्रांसपोर्टरों को नुकसान झेलना पड़ता है।
हल्द्वानी से पहाड़ों को एक ट्रक में 100 कुंतल तक सामान की सप्लाई होती है। इस हिसाब से पहाड़ों का किराया 2000 से 3000 रुपये तक बढ़ाया गया है। इसके अलावा जीएसटी अलग से देना होगा। अगर पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं होते हैं तो व्यापारियों के साथ ही आम जनता को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ सकती हैं। जिसका असर आम जनता के जेबों पर भी पड़ेगा।
रूट वर्तमान भाड़ा अनुमानित नया
नैनीताल 70 77
अल्मोड़ा 90 100
रानीखेत 90 100
बागेश्वर 120 140
चम्पावत 150 165
पिथौरागढ़ 160 180
बेरीनाग 150 170
धारचूला 230 260
मुनस्यारी 250 280
थल 170 280
(नोट: मालवाहक वाहनों का भाड़ा प्रति कुंतल के हिसाब से रुपये में जीएसटी के बिना)
Be First to Comment