सीतामढ़ी : सुरसंड प्रखंड की मरुकी पंचायत के मुजौलिया गांव के वार्ड 11 में नल जल योजना में भारी अनियमितता बरती गई है। कागज पर यह योजना तीन वर्ष पूर्व पूर्ण कर ली गई है। लेकिन आज भी लोगों को नल से पानी टपकने का इंतजार है। सरकारी नियमावली के अनुसार पाइप को जमीन के अंदर लगभग 3 फीट नीचे बिछाना था लेकिन मजदूरों द्वारा महज आधे फीट के गड्ढे करके पाइप को बिछाया गया है। जिससे भविष्य में पाइप के क्षतिग्रस्त होने से इनकार नहींं किया जा सकता।
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण ने बताया कि गांव मे नल जल योजना का कार्य लगभग दो तीन वर्ष पहले ही पूरा हो गया। पाइप बिछाने के लिए गांव के हर गली-मोहल्ले में गड्ढा खोदा गया, लेकिन पाइप नहीं बिछाई गई। जिस कारण हल्की बारिश में ही गड्ढे में पानी जमा हो जाने से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। मात्र 20 घर में ही नल का कनेक्शन लगाया गया है।
गांव के एक भी घर में आज तक नल जल योजना का पानी नहींं पहुंच पाया है। कई टोले में चापाकल खराब होने के कारण इस भीषण गर्मी में भी लोगों को पेयजल की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। वहीं, इस संबंध में जब नल जल योजना के संवेदक सह वार्ड सदस्य गणेश पासवान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा। मजदूरों को काम पर लगाया गया है।
ग्रामीण ने बताया कि इस वार्ड में नल जल की टंकी शोभा की वस्तु बनी हुई है। टंकी के स्ट्रक्चर के नीचे की जगह भैंस बांधने व उपला थोपने का जगह बन गया है। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकरी व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को दे चूके हैं। अगर इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होगी तो हम लोग आंदोलन करेंगे। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार से पूछने पर बताया कि कार्य में लापरवाही बरती गई है। इसकी जानकारी हमे नही थी। जांच कर लेते हैं दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Be First to Comment