दरभंगा : बिरौल। म’द्य निषेध ईकाई पटना के सूचना पर कुशेश्वरस्थान पुलिस ने शनिवार के देर रात सत्तीघाट राजघाट मार्ग अवस्थित मैन्ठा चौर से ट्रक से ऑनलोड कर रहे श’राब के साथ दो पिकअप पर भारी मात्रा में विदे’शी श’राब बरा’मद किया। वहीं लाइनर के रूप में काम कर रहे तस्कर को गिर’फ्तार कर शरा’ब मा’फियाओं का बड़ा खुलासा किया है।
बरामद श’राब चंडीगढ़ निर्मित 463 कार्टन मे 4104 लीटर बताया गया है। एसडीपीओ ने रविवार को बिरौल थाना परिसर में बताया कि म’द्य निषेध विभाग की ओर से कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में एक ट्रक से शरा’ब पहुंचने की सूचना मिली थी। सूचना पर कुशेश्वरस्थान के थानाध्यक्ष अमीत कुमार एवं समस्तीपुर जिला के सिंघिया थानाध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल संयुक्त नेतृत्व में टीम को ट्रक की खोज मे लगाया गया। इसी दौरान रात्रि के करीब ढ़ेड़ बजे सत्तीघाट राजघाट मुख्य मार्ग स्थित मैन्ठा चौर से पुलिस ने ट्रक नम्बर डब्ल्यू बी 73 सी 5793 से दो पिकअप पर शरा’ब ऑनलोड कर रहा था।
पुलिस को देखते ही सभी त’स्कर व चालक मौके का फायदा उठा कर भा’ग गया वहीं बाइक से लाइनर का काम कर रहे पवन कुमार यादव को गिर’फ्तार कर लिया। श’राब से लदे ट्रक व दोनों पिकअप को पुलिस सुरक्षा में बिरौल थाना लाया गया। जिसमें ट्रक के तहखाने से 194 कार्टन एवं उससे ऑनलोड किये गए एक पिकअप बीआर07जी8945 पर 133 एवं एक बगैर नम्बर के पिकअप पर 137कार्टन विदेशी शरा’ब बरा’मद किया गया।
सभी श’राब ट्रक पर जलावन के आड़ मे लाया गया था। पुलिस ने ट्रक व दोनों पिकअप के मालिक एवं गिर’फ्तार लाइनर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है। छापे’मारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावे सअनि अशोक पासवान, पीएस आई शिवनारायण कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे।
Be First to Comment