Press "Enter" to skip to content

ट्रांसजेंडर सेलिब्रिटी ने साड़ी पहनकर Kacha Badam पर किया ऐसा डांस, निहारते रह गए लोकल ट्रेन में बैठे लोग

कई महीने हो गए हैं, लेकिन वायरल कच्चा बादाम का ट्रेंड अभी भी इंटरनेट पर जोर-शोर से चल रहा है। लोग इस गाने पर नाचना बंद नहीं कर रहे। बंगाली सॉन्ग इंस्टाग्राम रील्स के लिए सबसे पॉपुलर गानों में से एक बन गया है। आम लोगों से लेकर मशहूर हस्तियों तक, इस ट्रेंड ने ग्लोबल ऑडियंस को भी मंत्रमुग्ध कर दिया है।

Mumbai Local Train: Transgender celebrity dance on Kacha Badam wearing a sari | ट्रांसजेंडर सेलिब्रिटी ने साड़ी पहनकर Kacha Badam पर किया ऐसा डांस, निहारते रह गए लोकल ट्रेन में ...

अब, एक ट्रांसजेंडर सेलिब्रिटी पूजा शर्मा ने कच्चा बादाम सॉन्ग पर डांस करके लोगों का दिल जीत लिया। बता दें कि पूजा शर्मा को मुंबई लोकल की रेखा के नाम से भी जाना जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि पूजा शर्मा ने डांस को कॉपी नहीं किया, बल्कि अपने ही अंदाज में मूव्स को दिखाया।

मुंबई लोकल ट्रेन में शूट किए गए वीडियो में पूजा को नारंगी रेशम की साड़ी और गहने पहने हुए देखा जा सकता है।  प्रतिभाशाली ट्रांसवुमन ने एक शानदार प्रदर्शन किया और अपने खुद के डांस स्टेप्स को ट्रेंडिंग सॉन्ग में शामिल किया। दो दिन पहले शेयर किया गया यह वीडियो 13,000 से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स के साथ वायरल हो चुका है।

लोगों ने यह कहा कि उन्हें इस पॉपुलर गाने पर कुछ अलग देखने को मिला। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया एक्सप्रेशन, सुपर, उत्तम, वाह.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘पहली बार इस गाने पर कुछ अच्छा देखने को मिला।’ वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘खूब खूब खूब खूब सुंदर दिखाई दे रही हैं मैम.’ एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की कि पहली बार इस आवाज पर कुछ अच्छा देखा, बाकी सभी कुछ न कुछ अजीब सा ही बना रे थे, आपने बहुत अच्छा किया।’

Share This Article
More from MAHARASHTRAMore posts in MAHARASHTRA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *