शीर्ष नेता पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि बोचहां उपचुनाव में भाजपा ने प्रत्याशी के चयन में गलती की। निर्णय एकतरफा लिया।
दिवंगत जनप्रतिनिधि के परिजन को टिकट देने की परंपरा को नजरअंदाज किया गया। इस कारण चुनाव में एनडीए की हार हुई है। प्रत्याशी के चयन से पूर्व भाजपा ने गठबंधन के सहयोगी पार्टियों से राय नहीं ली।
पूर्व सीएम ने कहा कि उप चुनाव में दिवंगत जनप्रतिनिधि के परिजन को टिकट देने की परंपरा रही है। इसे भाजपा ने नजरअंदाज किया। दिवंगत मुसाफिर पासवान के परिजन को एनडीए से टिकट मिलना चाहिए था।
कहा कि बोचहां में एनडीए की हार को सरकार के कार्यों व नीतियों से जोड़ना उचित नहीं है। राजद प्रत्याशी की जीत में तेजस्वी यादव का योगदान नहीं है। उन्हें सहानुभूति वोट से जीत मिली है।
Be First to Comment