Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : जंक्शन पर महज 3% की कोरोना जांच, नाक के बदले जीभ से ले रहे स्वाब

मुजफ्फरपुर : कोरोना के प्रसार में तेजी को लेकर एक बार फिर से चौथी लहर की आशंका जतायी जा रही है। कोरोना संक्रमण के लिहाज से अति संवेदनशील जगहों में शामिल रेलवे जंक्शन पर कई स्तरों पर लापर’वाही बरती जा रही है। जंक्शन पर कुल यात्रियों में से महज तीन प्रतिशत की कोरोना जांच हो रही है।

RRI work on Muzaffarpur Junction will be completed by March - मार्च तक पूरा  हो जाएगा मुजफ्फरपुर जंक्शन पर चल रहे आरआरआई का कार्य

जबकि जंक्शन से रोजाना करीब बीस हजार यात्री आवाजाही करते है। इसमें से महज सात सौ की कोरोना जांच होती है। यहीं नहीं जंक्शन से एकत्रित होने वाले सैंपलों की जांच में कई दिनों का समय लग रहा है।

rtpcr test update muzaffarpur: bihar me ajab hal muzaffarpur me 4 din nahi  hogi corona ki janch 9000 sample pahle se pending: मंगल राज में अजब हाल  मुजफ्फरपुर में अब 4 दिन

 

मिली जानकारी के मुताबिक, 13 अप्रैल को जंक्शन से आठ सौ लोगों से सैंपल एकत्रित किया गया। जांच नहीं होने से इसकी रिपोर्ट अबतक पेंडिंग है। जबकि इसी तिथि में एकेसीएमसीएच से 1013 सैंपल एकत्रित किया गया। सभी की जांच के पश्चात रिपोर्ट आ चुकी है। जंक्शन को छोड़कर अन्य सभी जगहों की जांच के बाद रिपोर्ट आ चुकी है।

इसके अलावा जांच में कर्मियों द्वारा कोताही बरती जा रही है। जंक्शन पर आरटी- पीसीआर की व्यवस्था की गई है। जहां पर गले व नाक से स्वाब के बदले जीभ से स्वाब एकत्रित कर कोरोना जांच का कोरम पूरा किया जा रहा है, जबकि विशेषज्ञों के अनुसार जीभ से स्वाब नहीं लेना है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *