Press "Enter" to skip to content

शरा’ब की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर जा’नलेवा ह’मला,10 पुलिसकर्मी घा’यल, 2 की हा’लत गंभी’र

नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में श’राब की सूचना पर छा’पेमारी करने गई पुलिस टीम पर लोगों ने ह’मला कर दिया। पत्थ’रबाजी में थानाध्यक्ष समेत 10 पुलिसकर्मी घा’यल हो गए। घाय’लों में से दो की हा’लत गं’भीर है।

nalanda news deadly attack on police team reached on information of liquor  10 policemen including sho injured - Nalanda news: शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस  टीम पर जानलेवा हमला, SHO समेत

जानकारी के अनुसार रविवार की शाम पुलिस ने 10 लीटर श’राब के साथ मंटू यादव को गि’रफ्तार किया। धं’धेबाज को पुलिस स्टेशन लाने के दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ह’मला कर दिया। ग्रामीणों ने ला’ठी-डं’डे के साथ मार’पीट की और प’त्थरबाजी भी की।

ह’मले में थानाध्यक्ष रमन कुमार वशिष्ठ के अलावा संतोष कुमार, वैजनाथ राम, सीके सिंह, विजेंद्र दास , अरविन्द सिंह, गोरे लाल यादव, उमेश प्रसाद, विजय यादव घा’यल हो गए। घा’यल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए परबलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से संतोष और वैजनाथ की हा’लत गंभी’र बतायी जा रही है।

सूचना मिलने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ भारी संख्या फोर्स गांव पहुंची और छा’पेमारी करने में जुट गई। हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि श’राब की सूचना पर पुलिस गांव में गई थी। आरो’पी को छुड़ाने के लिए ग्रामीण इक’ट्ठा हो गए और पुलिस टीम पर हम’ला कर दिया।
Share This Article
More from NALANDAMore posts in NALANDA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *