कोरोना का क’हर एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के स्कूलों में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बुधवार को नोएडा के आठ और स्कूली छात्र कोरोना संक्रमित मिले है। इसके अलावा जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर 33 नए मामले सामने आए तो वहीं, 11 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मरीज मिले हैं, इनमें से आठ अलग-अलग स्कूलों के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस के किसी नए स्वरूप के मरीज नहीं मिले हैं। डॉक्टर ने बताया कि जिले में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 90 हो गयी है।
चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यहां के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों को एक सर्कुलर जारी किया गया है। उन्होने कहा कि अगर किसी छात्र-छात्रा या अध्यापक को खांसी, जुकाम, बुखा’र या कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें, ताकि उनका टेस्ट कर कोरोना वायरस को फैल’ने से रोका जा सके।
साथ ही यह भी कहा कि अगर स्कूल के प्रबंधक कोरोना के मामले को छुपाते हैं, तो उनके खिला’फ स’ख्त का’र्रवाई की जाएगी।
इस बीच नोएडा के कुछ स्कूलों में छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद कुछ कक्षाएं ऑनलाइन शुरू की गयी है जबकि कुछ कक्षाएं प्रत्यक्ष रूप से संचालित की जा रही है हालांकि, अभिभावकों ने प्रत्यक्ष कक्षाएं बं’द करने की मांग की है।
Be First to Comment