गुजरात और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का नया वेरिएंट एक्स ई मिलने के बाद पटना एयरपोर्ट पर लोग लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन कर हवाई सफर कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले कम होने पर नियमों को लेकर अनदेखी की जा रही थी। लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को भूलने लगे थे।
लेकिन गुजरात और महारास्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट एक्स ई के मरीज मिलने के बाद पटना एयरपोर्ट पर विशेष सतर्कता बरती जाने लगी है। पुणे और महाराष्ट्र के अलग-अलग जगहों से आने वाले यात्रियों की निगरानी की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार ऐसे यात्रियों पर विशेष नजर रख रही है जो गुजरात और महाराष्ट्र से पटना एयरपोर्ट आ रहे हैं। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान इस बात पर नजर रख रहे हैं कि एयरपोर्ट परिसर में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नजर नहीं आये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। साथ ही कोरोना के इस नए वेरिएंट के प्रति पटना एयरपोर्ट पर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र और गुजरात से फिलहाल आठ जोड़ी विमानों का नियमित परिचालन किया जा रहा है। ऐसे में प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री इन दोनों राज्यों से पटना पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि गुजरात और महाराष्ट्र में नए एक्स ई वेरिएंट के मिलने पर एयरपोर्ट पर सत’र्कता बढ़ा दी गयी है और एक बार फिर मुस्तैदी से कोरोना जांच की जा रही है। बता दें कि पिछले दिनों महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना के नए वेरिएंट एक्स ई के एक-एक मरीज मिलने के बाद नई चिंता पैदा हो गई है। चिकित्सकों की मानें तो यह नए तरह का कोरोना वेरिएंट है जो पिछले वेरिएंट की तुलना में दस गुना ज्यादा तेजी से फैलता है। चीन में इस नए वेरिएंट के चलते कोरोना की नई लहर आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक सबसे पहले इस वेरिएंट का केस इसी वर्ष 19 जनवरी को ब्रिटेन में मिला था।
Be First to Comment