Press "Enter" to skip to content

तेज प्रताप ने लिखा – “ENTRY नीतीश चाचा”, जानें क्या हैं इसके सियासी मायने

बिहार में एनडीए गठबंधन की दो बड़ी पार्टियों बीजेपी और जदयू के बीच राज्य को विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना, शरा’बबंदी, कानून व्यवस्था सहित कई मामलों पर टकरा’व चल रहा है। हाल ही में विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार और स्पीकर विजय सिन्हा की कानून व्यवस्था को लेकर बह’स हुई थी। इसने दोनों पार्टियों के बीच कटु’ता  बढ़ाने का काम किया।

Tejashwi Arjun Remembered The Chief Minister On Ram Navami, Wrote- ENTRY  Nitish Chacha, What Is In Tej Pratap Yadav Mind Ann | तेजस्वी के अर्जुन को  रामनवमी पर याद आए मुख्यमंत्री, लिखा- '

अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने ट्विटर पर ऐसा पोस्ट किया है जिससे सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है। दरअसल, रामनवमी के मौके पर तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, “रामनवमी के अवसर पर बहुत जरूरी। ENTRY नीतीश चाचा।”

भतीजे तेज ने चाचा नीतीश के लिए खोला दरवाजा, बोले.. चाचा की एंट्री जरूरी है

इस पोस्ट के क्या मायने हैं इसका तो पता नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने जरूर इसके मजे लेने शुरू कर दिए हैं। कुछ यूजर्स लालू के लाल के पुराने ट्वीट्स को शेयर करके कमेंट करने लगे। वहीं एक शख्स ने तेज प्रताप के उस पोस्ट को शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा था नो एंट्री नीतीश चाचा।एक यूजर ने लिखा, ‘कहना क्या चाहते हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पहले ये तो बताइये.. आप खुद कहां भाग लिए ध’मकी दे के?? कि सच मे नासमझ निकले?? वैसे अब तो आप राजद के पोस्टर से भी गाय’ब होने लगे हैं.. और फिर राजनीति से तो नहीं गायब हो जायेंगे??’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘कहां करवा रहे हैं नीतीश चाचा की एंट्री? आपकी लीला आज ही जाने तेजू भैया।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘आपके इस पोस्ट के लिए मैं स्वयं ट्रेन की पटरियों के किनारे-किनारे चलकर राष्ट्रपति भवन जाऊंगा और आपको भारत रत्न देने के लिए राष्ट्रपति से गुहार लगाऊंगा।’

तेजप्रताप यादव ने चाचा नीतीश कुमार के लिए खोला दरवाजा, पोस्ट किया खास मैसेज  - Bihar News - WBNRC.IN

बिहार में 77 विधायकों के साथ बीजेपी राज्य विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। वहीं 43 विधायकों के साथ जदयू तीसरे नंबर पर है। नीतीश कुमार बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बने हैं। गाहे-बगाहे बीजेपी नेता बिहार में अपनी पार्टी का सीएम होने की मांग करते रहते हैं। इसपर वा’द-वि’वाद भी चलता रहता है। ऐसे में अटकलें हैं कि अपन इस ट्वीट के जरिए तेजप्रताप ने सीएम नीतीश को राजद के साथ गठबंधन का ऑफर दिया है। बता दें कि तीन जुलाई 2018 को तेजप्रताप ने एक पोस्टर दिखाया था जिसमें लिखा था नो एंट्री नीतीश चाचा। यह पोस्टर उन्होंने उस सवाल के जवाब में दिखाया था जब उनसे जदयू और राजद के दोबारा गठबंधन को लेकर पूछा गया था।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *