बिहार : समस्तीपुर जिले में शरा’ब की सूचना पर छा’पा मा’रने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक से ह’मला कर दिया। इस हम’ले में 5 पुलिसकर्मियों के घा’यल होने की सूचना है, जिनमें से 2 की हाल’त गं’भीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस को श’राब की खे’प के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की विशेष टीम छा’पा मा’रने के लिए रवाना हो गई। पुलिस की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, वैसे ही ग्रामीणों ने उन पर ह’मला बोल दिया। अचानक हुए अ’टैक से पुलिस भी हत’प्रभ रह गई। पुलिस टीम इस ह’मले के लिए तैयार नहीं थी। पुलिस पर ह’मले की खबर से जिला प्रशासन में हड़’कंप म’च गया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम पर ह’मले की घ’टना समस्तीपुर सदर अनुमंडल क्षेत्र के कल्याणपुर थाना इलाके के खरसंड पूर्वी गांव की है। श’राब की सूचना पर छा’पामारी करने गई पुलिस की ALTAF टीम पर अचानक ग्रामीणों ने ह’मला कर दिया। घ’टना की सूचना के बाद कल्याणपुर थाना से और पुलिसब’ल घट’नास्थल के लिए रवाना हुए, जहां से सभी ज’ख्मी पुलिसकर्मियों को स्थानीय कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया हैं।
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों के इस ह’मले में 2 पुलिसकर्मी को गं’भीर चो’टें आईं हैं। इनमें से एक पुलिसकर्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर से प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घा’यल पुलिसकर्मियों का इलाज कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही चल रहा है।
ALTAF के घा’यल पुलिसकर्मी ने बताया कि महुआ श’राब बनाने की सूचना पर छा’पामारी करने के लिए पुलिस पहुंची थी। उन्होंने बताया कि एक घर से महुआ श’राब ब’रामद भी हुआ। उन्होंने आगे बताया कि उस घर में एक महिला थी, जिसको लेकर महिला पुलिस को भेजने के लिए कल्याणपुर थाना से संपर्क किया गया। जब तक कल्याणपुर थाना से महिला पुलिस पहुंचती, उससे पहले ही मौके पर गई पुलिस की छा’पामारी टीम पर ग्रामीणों ने ह’मला कर दिया। इसमें पुलिसकर्मियों को चो’टें आई हैं। घा’यल पुलिसकर्मी ने बताया कि ह’मला करने के बाद सभी आरो’पी मौके से फ’रार हो गए। इस पूरे मामले पर समस्तीपुर उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मुख्यालय के सूचना आदेश पर टीम छा’पामारी करने के लिए गई थी और उसी दौरान यह घ’टना हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दो’षी पाए जाएंगे, उनपर कड़ी का’र्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के ह’मले से श’राब के खि’लाफ चलाए जा रही मुहिम कमजोर नहीं होंगे। इस घट’ना के खिला’फ कड़ी से कड़ी का’र्रवाई की जाएगी।

श’राब मा’फिया पर छा’पा मा’रने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों का ह’मला, जानें पूरा मामला
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from DRINKSMore posts in DRINKS »
More from SAMASTIPURMore posts in SAMASTIPUR »
Be First to Comment