Press "Enter" to skip to content

बिहार : पुलिस ने ट्रक चो’रों के बड़े गि’रोह का किया भं’डाफोड़, जानें

बिहार : पूर्वी चंपारण जिले में इन दिनों कुछ चो’रों का आ’तंक बढ़-सा गया था लेकिन अब वो गिर’फ्त में आ चुके हैं।  दरअसल, ये गि’रोह जिले में लगातार ट्रकों की चो’री की घट’ना को अंजाम दे रहा था। इतना ही नहीं वे चो’री के बाद ट्रकों को रातों-रात का’टकर उसका सारा नामोनि’शान तक मि’टा देते थे।

Four of the truck thief gang arrested - ट्रक चोर गिरोह के चार धराए

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने उनके पास से चो’री किए गए ट्रकों के चाभी, नंबर प्लेट और पार्ट पूर्जा ब’रामद किया है। कोटवा के कदम चौक पर ट्रक की रेकी करते हुए पुलिस ने इस गि’रोह के चा’र चो’रों पर अपना शि’कंजा कस लिया हैं। पुलिस ने ट्रक चो’र गि’रोह का खुला’सा करते हुए बताया कि चो’रों का गिरो’ह अन्तर्राज्यी’य है। इस गि’रोह ने पिछले एक सप्ताह में जिले के विभिन्न इलाकों से पांच ट्रकों की चो’री किया था। साथ ही चो’रों ने छपरा से एक और सिवान से दो ट्रकों की चो’री की है। सड़क के किनारे खड़े खाली ट्रकों के नंबर प्लेट को बदल कर मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के एक गैराज में बेच देते थे। यहां कबाड़ी ट्रकों को का’ट कर उनके पार्ट पुर्जे अलग-अलग कर पहचान को मि’टा देते थे। ख़बरों के मुताबिक, पुलिस ने चार चो’रों को किसी बड़ी घ’टना को अंजा’म देने जाते समय कोटवा के कदम चौक के समीप से गिर’फ्तार किया है। सभी चो’र एक स्कॉर्पियों में सवार होकर कहीं वा’रदात को अंजा’म देने के लिए निकल रहे थे। उनके पास से चो’री किए गए ट्रकों के नंबर प्लेट सहित ट्रकों के पार्ट मिले हैं। मामले की जानकीरी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सड़क के किनारे खड़े ट्रकों की पहले ये लोग रे’की करते और फिर मौका देखकर उसे लेकर भा’ग निकलते थे। ट्रक की चो’री करने के बाद ये लोग मुजफ्फरपुर के समियारी थाना के सकरीबाजार के सज्जाद नामक कबाड़ी के पास ट्रक को बे’च देते थे। डीएसपी ने बताया किकबाड़ी सज्जाद अभी पुलिस की गिर’फ्त से बाहर है, जबकि पकड़े गए चो’रों मे तीन पूर्वी चंपारण और एक दिल्ली का निवासी है। 

 

Share This Article
More from SIWANMore posts in SIWAN »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *