भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में दि’नदहाड़े चार अ’पराधियों ने लूट की वा’रदात को अंजाम दे डाला। हिन्दी में बात कर रहे लुटेरों ने बं’दूक के बल पर मैनेजर सहित बैंक के चार स्टाफ और मौजूद ग्राहकों को क’ब्जे में ले लिया। इसके बाद कैश काउंटर से तकरीबन 13 लाख रुपये लेकर आराम से सीढ़ियां उतर भाग निकले। हालांकि अ’पराधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों को नु’कसान नहीं प’हुंचाया।
बताया जा रहा है कि अ’पराधी करीब 50 मीटर दूर बाईपास के नजदीक बाइक खड़ी कर पैदल ही बैंक तक पहुंचे थे। सभी गमछे से चेहरे ढंके थे और आम ग्राहकों की तरह सीढ़ी चढ़ मकान के उपरी तल्ले पर स्थित बैंक में घुसे थे। सभी के हाथ में पि’स्टल थे।बैंक में घु’सते ही स्टाफ और ग्राहकों को क’ब्जे में ले लिया। इस दौरान कुछ स्टाफ के साथ ल’प्पड़-थ’प्पड़ भी की गयी। इसके बाद बैंक के कैश काउंटर पर धावा बोल दिया। बंदूक के बल पर काउंटर के सारे रुपये जमा किये और भाग निकले। बताया जा रहा है कि घटना के समय स्थानीय थाने का एक चौकीदार डयूटी पर था। लेकिन निहत्था और अकेले होने के कारण कुछ कर नहीं पाया। बताया जा रहा है कि बैंक में फिलहाल चार स्टाफ ही कार्यरत हैं। घटना के वक्त ग्राहकों की संख्या भी काफी कम थी। बताया जा रहा है कि बाजार और भीड़-भाड़ नहीं होने के कारण लुटेरों ने आराम से बैंक को निशाना बना डाला। हालांकि बैंक के अगल-बगल कुछ मकान हैं, लेकिन किसी की ओर से शोर या हो-हंगामा भी नहीं किया गया। इससे लु’टेरे आराम से भाग निकले। इधर, बैंक में लूट की घटना के बाद जिले भर में पुलिस अलर्ट हो गयी है। पूरे जिले में वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गयी है। एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में टीम अ’पराधियों की ध’रपकड़ में जुट गयी है। इसे ले ता’बड़तोड़ छा’पेमारी भी की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज, लुटेरों की बो’लचाल की भाषा और सर्विलांस के जरिये उनतक पहुंचने में जुटी है।इसके लिए सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। माना जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कुछ क्लू मिले हैं। बता दें कि लूटपाट के दौरान अ’पराधी हिन्दी में बात कर रहे थे। इसके जरिए भी पुलिस लु’टेरों की पहचान में जुटी है। मोबाइल सर्विलांस के लिए डीआईयू टीम जां’च में लगी है। इसके अलावा पूर्व में बैंक लूट में शामिल रहे अ’पराधी और दागी पुलिस की रडार पर हैं।
Be First to Comment