Press "Enter" to skip to content

आरा के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लू’ट, फ’रार हुए लु’टेरे

आरा : भोजपुर में लूटे’रों ने बेखौ’फ होकर बैंक में लू’ट की घट’ना को अंजाम दिया है। आरा के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक को लूटे’रों ने नि’शाना बनाया और सोमवार दोपहर को बीबीगंज ब्रांच में लू’ट मचा’या। चार की संख्या में आए लुटे’रों ने बैंक मैनेजर और ग्राहकों के साथ मा’रपी’ट भी की है।

gramin bank loot in arrah bhojpur vinay tiwari searching in the bank loot  case skt | Bihar News: आरा के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूट, मैनेजर व  ग्राहकों से मारपीट, फरार

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला गजराजगंज ओपी क्षेत्र का है। लू’ट की घ’टना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कप्तान विनय तिवारी भी घट’नास्थल पर पहुंचे। साथ में कई थानों की टीम भी पहुंची है। करीब 15 लाख रुपये लू’टने की बात सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, चार लु’टेरे सोमवार को बीबीगंज ब्रांच में घु’स गये। पहले गार्ड के साथ मा’रपी’ट की गयी। जिसके बाद बद’माश बैंक में घु’स गये। बद’माशों को देखकर बैंक के अंदर मौजूद कर्मी और ग्राहकों में ह’ड़कंप म’च गया। ग्राहकों और मैनेजर के साथ बैंक के अन्य कर्मियों के साथ मा’रपीट की सूचना भी सामने आ रही है। मैनेजर सुधांशु कुमार समेत अन्य कर्मियों को किनारे करके करीब 15 लाख रुपये लू’टे गये। वहीं घ’टना की जानकारी मिलते ही खुद भोजपुर के एसएसपी विनय तिवारी मौके पर पहुंचे। उनके साथ कई थानों की टीम भी घट’नास्थल पर पहुंची। घट’ना की जांच की जा रही है। 

 

Share This Article
More from ARRAHMore posts in ARRAH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *