बिहार के सारण जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दहे’ज की वे’दी पर दो विवा’हिताओं की ब’लि च’ढ़ गयी। गड़खा के चिन्तामनगंज गांव में द’हेज के लिए न’व विवाहिता की ह’त्या कर दी गई तो डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव में विवा’हिता की ह’त्या कर श’व को नदी में फें’क दिया गया।मिली जानकारी के मुताबिक, गड़खा के चिन्तामनगंज गांव में ससुराल में ही महिला का श’व फं’दे से ल’टका मिला। मृ’तका अंशु देवी चिन्तामनगंज निवासी राहुल मांझी की पुत्री थी। मृ’तका के पिता व अमनौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी प्रह्लाद मांझी द्वारा इसकी एफआईआर गड़खा थाने में दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में ग’ला द’बाकर ह’त्या किए जाने की बात कही गई है। सास, ननद सहित ससुराल के आठ आ’रोपितों को नामजद किया गया है।लोगों का कहना था कि अंशु ने अपनी बहन के देवर राहुल मांझी से तीन महीने पहले प्रेम विवाह किया था। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि बात ह’त्या तक पहुंच गई। पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की छा’नबीन कर रही है। श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्ट’मार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया है।
चिरांद गांव में द’हेज के लिए न’वविवाहिता की ह’त्या कर दी गयी। लड़की के पिता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहड़ा निवासी सत्यनारायण साह ने डोरीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने दामाद मुकेश कुमार, ससुर सुनील साह, सास मंजू देवी, देवर अंशु कुमार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। शादी के कुछ दिन बाद से ही द’हेज में और पैसे की मां’ग करते हुए मेरी लड़की को बराबर प्रता’ड़ित करते थे। इसी क्रम में 28-29 फरवरी की रात में मेरी पुत्री माधुरी के गा’यब होने की सूचना फोन पर मिली। डोरीगंज थाने में दहेज के लिए बेटी की ह’त्या कर श’व गा’यब कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया।
वहीं शुक्रवार को सूचना मिली कि बंगाली बाबा घाट के समीप नदी में एक श’व पड़ा है। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और श’व को नदी से बा’हर निकाला। डोरीगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष निधि कुमार ने बताया कि मृ’तका के पिता के बयान पर प्राथमिकी द’र्ज कर ली गयी है। श’व की पहचान माधुरी के रूप में उसके पिता, चाचा एवं सगे संबंधियों ने की है। श’व पोस्टमा’र्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छान’बीन कर रही है।
Be First to Comment