Press "Enter" to skip to content

बच्चों के भविष्य के लिए SBI की “पहली उड़ान”, जानें ये खास बातें

अपने बच्चे को बचत की आदत डालनी है तो इसके लिए एसबीआई की ‘पहली उड़ान’ के विकल्प को चुना जा सकता है। पैरेंट पहली उड़ान के तहत अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट में जमा पैसे पर बैंक हर दिन के हिसाब से ब्याज भी देता है। जानिए बैंक अकाउंट की डिटेल :-

Pehla Kadam&Pehli Udaan Account: बच्चों के नाम पर खुलवाएं ये 2 खास खाता,  फोटो छपा मिलेगा ATM Card - Krishi Jagran Hindi

पहली उड़ान की पात्रता :- पहली उड़ान के तहत खोले गए बैंक अकाउंट से वो बच्चे जुड़ सकते हैं जिनकी उम्र 10 साल से ज्यादा और 18 साल से कम हो। ये सिंगल अकाउंट है। अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट में डेट ऑफ बर्थ प्रूफ चाहिए। इसके अलावा पैरेंट की केवाईसी अनिवार्य है।

ATM पर छप जाएगा बेटे या बेटी का फोटो, जानिए SBI की नई सुविधा | Photo of  children can be placed on SBI child bank account ATM - Hindi Goodreturns

मिलती हैं ये सुविधाएं :- पहली उड़ान के तहत खोले गए अकाउंट को आप देश के किसी भी एसबीआई ब्रांच में ट्रांसफर करा सकते हैं। इस दौरान बच्चे का बैंक अकाउंट नंबर नहीं बदलेगा। इस अकाउंट में नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती हैं।

SBI में बच्चों का घर बैठे खुलवाएं ऑनलाइन सेविंग अकाउंट, जानिए पूरी डिटेल |  how to open saving account with sbi for children Pehla Kadam and Pehli Udaan  benefits samp – News18 हिंदी

इसके अलावा विशेष रूप से डिजाइन की गई ब्रांडेड पासबुक नि:शुल्क जारी की जाती है। पहली उड़ान के तहत खोले गए अकाउंट के साथ चेकबुक उपलब्ध है। ये चेकबुक बच्चे के नाम से अभिभावक को जारी की जाएगी। पहली उड़ान के तहत सेविंग बैंक अकाउंट में ब्याज दर की गणना हर दिन के बैलेंस के आधार पर की जाती है।

SBI में नाबालिग बच्चे का ऐसे खुलवाएं अकाउंट; चेकबुक, डेबिट कार्ड के साथ  मिलेंगी ये सुविधाएं - The Financial Express

कितनी है लिमिट :- इस अकाउंट को ओपन करने पर बच्चे के नाम से खास तरह का एटीएम कार्ड भी जारी किया जाता है। इस एटीएम कार्ड में फोटो भी है। इसकी लिमिट 5 हजार रुपए होती है। वहीं, आईएमपीएस के जरिए हर दिन की ट्रांजेक्शन लिमिट 2 हजार रुपए है। इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग की भी सुविधा मिलती है। 

Share This Article
More from BANKMore posts in BANK »
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from NationalMore posts in National »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *