Press "Enter" to skip to content

पटना: कारोबारी से लाखों की लू’ट, बेखौ’फ फाय’रिंग करते हुए अप’राधी फ’रार

राजधानी पटना में अपरा’धियों ने एक बार फिर से अप’राध की घ’टना को अंजा’म दिया है। घ’टना नदी थाना क्षेत्र के गढ़ोचक की है, जहां हथि’यारबं’द बाइक सवार अप’राधियों ने पिस्तौ’ल का भ’य दिखाकर एक तेल कारोबारी से 5 लाख रुपए लू’ट लिए।

Goons looted 5 lac rupees from business person at city area of patna bramk  - पटना में कारोबारी से पांच लाख रुपए की लूट, फायरिंग करते हुए भागे अपराधी –  News18 हिंदी

घ’टना को अं’जाम देने के बाद हथि’यारबंद अप’राधी फा’यरिंग करते हुए मौके से फ’रार होने में सफल हो गए। पी’ड़ित कारोबारी द्वारा घ’टना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की।  मामला संज्ञान में आने के बाद ग्रामीण एसपी और फतुहा डीएसपी ने भी घट’नास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जां’च की। बताया जाता है कि फतुहा थाना क्षेत्र के देवी चक निवासी तेल कारोबारी दिव्यकांत कुमार देर रात कच्ची दरगाह इलाके से तगा’दा का पैसा लेकर बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान ये घ’टना हुई। नदी थाना क्षेत्र के गढ़ोचक पास बाइक पर सवार तीन की संख्या में हथि’यारबंद अपरा’धियों ने हथि’यार का भ’य दिखाकर तेल कारोबारी को रो’का और रुपयों से भ’रा बै’ग लू’ट लिया। लू’ट की घ’टना को अंजा’म देने के बाद अप’राधी फा’यरिंग करते हुए मौके से फरा’र हो गये। पी’ड़ित कारोबारी द्वारा घट’ना की जानकारी फतुहा पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की, बाद में नदी थाना पुलिस के जवानों ने भी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की गयी। फिलहाल पुलिस पी’ड़ित कारोबारी द्वारा लुटे’रों के बताए गए हु’लिए के आधार पर अज्ञा’त लुटे’रों की पहचान और उनकी गिर’फ्तारी को लेकर सघ’न छा’पेमारी अभियान में जुटी है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *