हाजीपुर: नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा स्थित एक गोदाम में बुधवार की अहले सुबह अचा’नक आ’ग लग गई। यह गोदाम महिला थाना परिसर के ठीक सामने स्थित है। गोदाम में आ’ग की लप’टें निकलती देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पहले नगर थाना को दी, इसके बाद फा’यर ब्रि’गेड की गाड़ी पहुंची।
इस संबध में जिला अग्नि’शमन पदाधिकारी ने बताया कि सुबह 05 बजे के आसपास आ’ग लगने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद आ’नन-फा’नन में फा’यर ब्रिगे’ड की गाड़ियों को घट’नास्थल के लिए रवा’ना किया गया।
हाजीपुर फा’यर स्टेशन के फा’यर ऑफिसर सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व में गोदाम में लगी आ’ग बु’झाने का काम शुरू कर दिया गया। गोदाम पूरी तरह ‘बंद होने के कारण इसमें धुं’आ ज्यादा भ’रा हुआ था और इसी अं’धेरे में गोदाम के अंदर रखा सामान ज’ल रहा था।
मौके पर पहुंची फा’यर ब्रिगे’ड की टीम ने पहले दो द’मकल की गाड़ियों से आ’ग को नियं’त्रित करने का प्रयास किया, लेकिन जब आ’ग नि’यंत्रित नहीं हुई तो चार और दम’कल को लगाया गया। बावजूद इसके आ’ग पूरी तरह नियं’त्रित नहीं हो पाई।
पटना और मुजफ्फरपुर से एहतियातन एक-एक दम’कल की गाड़ी को बुला लिया गया। लगभग छह से सात घंटे की क’ड़ी मश’क्कत के बाद आ’ग पूरी तरह बुझ पाई। बताया जाता है कि इस गोदाम में विभिन्न ब्रांड के सामान भरे हुए थे। जिसमें मैगी, बिस्किट, चिप्स, कुरकुरे, माचिस, अगरबत्ती, तेल और साबुन आदि प्रोडक्ट शामिल हैं।
यह गोदाम स्थानीय स्थानीय व्यवसाई प्रशांत पुंज का बताया गया है। आ’ग लगने से लाखों के नुक’सान का अनुमान है। आशंका जताई जा रही है कि आ’ग शॉ’र्ट स’र्किट से ल’गी होगी।
Be First to Comment