गोपालगंज जिला के लोगों के लिए मंगलवार का दिन सड़क हा’दसों से भरा रहा। अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौ’त हो गयी, जबकि पांच लोग घाय’ल हो गये। ये हाद’से महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया, बहदुरा और कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव के पास एनएच-27 (NH-27) पर हुआ हैं।इन हाद’सों में मौ’त होने के बाद परिजनों में कोह’राम म’च गया। बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया के पास शिव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे एक बाइक सवार तीन श्रद्धालुओं को पिकअप ने ट’क्कर मा’र दी। जिसमें सिरसिया मौजे निवासी रघुवंश सिंह के पुत्र चनेश्वर सिंह की मौ’त हो गयी, जबकि मृत’क की बेटी और भाभी गंभी’र रूप से घाय’ल हो गयी।
घा’यलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में स्थानीय लोगों की मद’द से लाया गया, जहां एक महिला की हा’लत चिं’ताजनक देख डॉक्टर ने गोरखपुर रेफर कर दिया हैं। हाद’से की सूचना पाकर पहुंची कुचायकोट पुलिस ने दुर्घ’टनाग्रस्त पिक’अप वाहन को ज’ब्त कर ड्राइवर को गिर’फ्तार कर लिया है।
सिरिसिया पंचायत के पूर्व धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीनों सिरिसिया शिव मंदिर में जा रहे थे। इसी दौरान ते’ज र’फ्तार में पहुंचे पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीनों को ट’क्कर मा’र दी। हा’दसा होने के बाद घट’नास्थल पर ही चनेश्वर सिंह की मौ’त हो गयी।
पुलिस सूचना पाकर पहुंची और श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्टमा’र्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी। इसके पहले महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरियाघाट के पास बस-ट्रक की ट’क्कर में अररिया के मजदूर रामफल ऋषि देव की मौ’त हो गयी, जबकि तीन बस यात्री घा’यल हो गये।
तीसरा हा’दसा महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बहदुरा गांव के पास एनएच-90 पर हुआ। यहां बाइक से ससुराल जा रहे युवक की टेम्पो से ट’क्कर होने के बाद मौ’त हो गयी। मृ’तक बाइक सवार अभिनीष उर्फ मोहित पांडेय बताया गया, जो सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवा गांव निवासी वीरेंद्र पांडेय का पुत्र था। पुलिस ने इन सभी मामलों में श’व का पोस्टमा’र्टम कराने के बाद परिजनों को सौं’प दिया और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्र’वाई में जुट गयी।
Be First to Comment