Press "Enter" to skip to content

बिहार: कब्रि’स्तान में श’वों की जगह निकली ऐसी चीज़, जिसे देख पुलिस के उड़े हो’श

बिहार में श’राबबंदी कानून होने के बाद भी शरा’ब का अवै’ध कारोबार जारी है। शासन की सख्ती के दावे के बावजूद श’राब माफि’या पुलिस की नजरों से बचने के लिए तरह तरह के जुगाड़ लगाकर शरा’ब के अ’वैध कारोबार से मोटी कमाई करने में लगे हैं। ताजा मामला दरभंगा के गंगा सागर तालाब के निकट का है।जहां अवै’ध श’राब के कारोबारी ने नेपाली देशी श’राब की एक बड़ी खे’प कब्रि’स्तान में छिपा रखी थी। वह इसे धीरे-धीरे ख’पाने में लगा था। जब इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो कुछ लोगों ने इसका वि’रोध किया। इस पर श’राब कारो’बारी स्थानीय लोगों के साथ मा’रपी’ट पर उतारू हो गया। फिर लोगों ने इसकी जानकारी लहेरियासराय थाने को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंच पूरे कब्रि’स्तान की ता’लाशी ली जहां से भारी मात्रा में श’राब बरामद की गयी।

देख कर दंग रह गई पुलिस जब कब्र से मुर्दे की बजाय निकलने लगे शराब के कार्टन  excise department sized consignment of liquor from grave yard – News18 हिंदी

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ गंगासागर तालाब के अंदर से भी कई बोरे श’राब बराम’द की गई। शरा’ब की ज’ब्ती के बाद पुलिस श’राब का’रोबारी की गि’रफ्तारी के लिए आगे की कार्य’वाही में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि श’राब का’रोबारी का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे धर्मिक स्थलों को भी नहीं बख्श रहे हैं। जब लोग उनके इस अवै’ध काम का वि’रोध करते हैं तो शरा’ब माफि’या मा’रपी’ट पर उतारू हो जाते हैं। पुलिस प्रशासन पर भी लोगों ने सवाल उठाए। वहीं, मौके पर पहुंचे सर्किल इंस्पे’क्टर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गंगा सागर तालाब के नि’कट वाले कब्रि’स्तान से भारी मात्रा में श’राब मिली है। इस अवै’ध श’राब को फिलहाल ज’ब्त किया गया है। पुलिस अब श’राब का’रोबारी की तला’श में आगे की कानूनी का’र्यवाही कर रही है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from DARBHANGAMore posts in DARBHANGA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *