बिहार में शरा’बबंदी कानून का लगातार उल्लंघ’न हो रहा हैं। इसी से जुड़ा मामला सुपौल का हैं जहां पंजाब नेशनल बैंक में शरा’ब की पा’र्टी हो रही थी। पीएनबी के पीपरा खुर्द ब्रांच में हुई इस पा’र्टी के दौरान ही पुलिस का छा’पा पड़ा जिसमें मैनेजर सहित अन्य तीन स्टाफ को पुलिस ने श’राब पी’ते गिर’फ्तार कर लिया है। खबरों के अनुसार, गिर’फ्तार होने वाले लोगों में पीएनबी के मैनेजर ,असिस्टेंट मैनेजर, क्लर्क और रिलेशनशिप मैनेजर शामिल हैं। इन लोगों की बैंक परिसर के अंदर ही श’राब पा’र्टी चल रही थी जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर सदर पुलिस ने छा’पा मा’रा और विदे’शी श’राब की एक बोत’ल के साथ सभी को गिर’फ्तार कर लिया हैं।
गिर’फ्तार करने के बाद सभी की सदर थाने में ब्रे’थ एने’लाइजर से जांच की गई जिसमें सभी के श’राब पी’ने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मौके से दो खाली बो’तल, एक पानी की बोतल ओर 4 मोबाईल भी ज’ब्त किया है। सभी बैंक कर्मी बैंक अवधि समाप्त होने के बाद जा’म छ’लका रहे थे।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस बैंक के अंदर पहुंची तो सभी लोग श’राब पी रहे थे। इस घ’टना को लेकर आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां शाखा का काम खत्म होने के बाद रोजाना श’राब पार्टी होती थी। इधर कर्मीयों के पकड़े जाने से बैंक का कामकाज प्रभावित होने की संभावना है। दरअसल जिले में शरा’बबंदी के बाबजूद कई लोग रोजाना जा’म छल’का रहे हैं। नेपाल और झारखण्ड सहित हरियाणा निर्मित श’राब यहां महंगे दामों पर आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं, जिसकी वजह से श’राब के शौकीन रोजाना श’राब की पा’र्टी करते पाये जा रहे हैं।
Be First to Comment