बिहार: गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में स्वर्ण व्यवसायी से सोना लू’ट कर भाग रहे तीन बद’माशों को स्थानीय ग्रामीणों ने दौड़कर पक’ड़ लिया। इसके बाद उसकी जम’कर पि’टाई कर दी। लोगों की पि’टाई से तीनों अप’राधी अधम’रे हो गए।जानकारी के अनुसार, घ’टना की सूचना मिलने के बाद मांझागढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के आ’क्रोश से तीनों अपरा’धियों को छुड़ाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इ’लाज चल रहा है।
ख़बरों के मुताबिक, घट’ना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ सदर अस्पताल में पहुंचे और मामले की छानबीन की। इसके बाद बद’माशों की अप’राधिक घ’टना की जानकारी में जुट गए। स्वर्ण व्यवसायी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्र’वाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।

गोपालगंज: सोना लू’ट कर भाग रहे चो’रों को ग्रामीणों ने द’बोचा
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from GOPALGANJMore posts in GOPALGANJ »
Be First to Comment