बिहार: पटना में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। जिसे देखते हुए राजद के प्रदेश कार्यालय को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर राजद कार्यालय को बंद किया गया है।जानकारी के मुताबिक, अभी तक पार्टी का कोई भी व्यक्ति या कर्मचारी संक्रमित नहीं पाया गया है लेकिन बाहर से आए कुछ लोगों की जब जांच कराई गई तो उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसलिए राजद प्रदेश कार्यालय को तत्काल बंद कर दिया गया है।
हालांकि अगर किसी कार्यक्रम या बैठक की आवश्यकता होगी तो उसे दो चार लोगों की उपस्थिति में पूरा किया जा सकता है।
मिली जनकरी के अनुसार बता दें, इसके पूर्व कोरोना संक्रमण के खतरे और कुछ कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद पटना स्थित जदयू कार्यालय को भी बंद कर दिया गया था। बाद में दिल्ली स्थित जदयू कार्यालय को भी बंद कर दिया गया।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार विधानसभा को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के द्वारा शुक्रवार को यह फैसला लिया गया हैं। विधानसभा में पिछले 72 घंटे में 25 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए है।
Be First to Comment