बिहार में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई हैं। जिस कारण बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने सख्त पाबंदियां लागू करने की घोषणा कर दी हैं। इसके तहत कोरोना नाइट कर्फ्यू लगाने का भी ऐलान किया गया है।
यह आदेश गुरुवार रात से प्रभावी हो चुका है।जिसमें शाम के 8 बजे के बाद दुकानें नहीं खोली जा सकेगी। इसके अलावा देर रात 10 बजे के बाद घरों से निकलने की भी कड़ी मनाही हैं। मिली जनकरी के अनुसार, नाइट कर्फ्यू की पहली ही रात पटना में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है।पटना में कई दुकानें 8 बजे शाम के बाद भी खुली पाई गईं। स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ऐसी 10 दुकानों को सील कर दिया।बता दें कि, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार सरकार ने कई पाबन्दियां लगा दी हैं, जैसे सभी सिनेमाहाल, शापिंग माल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क व उद्यान पूरी तरह बंद रहेंगे। मंदिर, मस्जिद समेत सभी धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे। इसके अलावा भी कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए कई तरह की पाबंदिया लगाई गई हैं। बता दें कि देश के अन्य राज्यों में भी कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। खबरों के अनुसार, जिन दुकानों को सील कर कर दिया गया हैं उनमें से कुछ दुकानों के नाम मौजूद हैं-
सुहागन वस्त्रालय, पुलिस कॉलोनी, नीशु ड्रेसेज, पुलिस कॉलोनी, पूजा किराना एंड जनरल स्टोर, पुलिस कॉलोनी, बीबा कपड़ा दुकान, अनीशाबाद, शमशेर खान फुटवेयर, चितकोहरा बाजार, पायोनियर इलेक्ट्रॉनिक, चांदनी मार्केट, वोल्टाज ब्रांड स्टोर एवं अन्य दुकाने शामिल हैं।
Be First to Comment