Press "Enter" to skip to content

बिहार: ठंड से बचने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों ने सूखे पेड़ में लगाई आ’ग

बिहार: नए साल की शुरुआत से ही ठंड काफी बढ़ी हैं, पछुआ हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर स्थित सिंघिया अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों ने ठंड से राहत पाने के लिए बुधवार को अस्पताल परिसर स्थित एक सूखे पेड़ में ही आ’ग लगा दी।अस्पताल परिसर में आम का सूखा हुआ पेड़ काफी दिनों से था। जिसकी जड़ में आ’ग लगाई और आ’ग की लप’ट तेज होने पर सभी स्वसथ्यकर्मी आ’ग सेकने में मशगूल हो गए।

Singhia To escape from the cold a fire was set in the dry tree itself -  सिंघिया : ठंड से बचने को सूखे पेड़ में ही लगा दी आग

मिली जानकारी के अनुसार, सिंघिया के अंचलाधिकारी ने अस्पताल परिसर समेत पांच जगह अ’लाव की व्यवस्था करने का दावा किया था। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर अ’लाव की प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था की गयी थी तो स्वास्थ्यकर्मियों ने ठंड से बचने के लिए पेड़ में आ’ग क्यो लगायी।सवाल के जवाब में कर्मी गोपाल सिंह, मिथलेश झा, राम प्रसाद मुखिया द्वारा बताया गया कि अस्पताल में अ’लाव का कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। जिससे ठंड से बचने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों ने सूखे पेड़ में आ’ग लगाई ।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *