बिहार: खगड़िया में एक गड्ढे से एक युवक का बोरे में श’व बरा’मद हुआ हैं।दरअसल, मामला गोगरी थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव की हैं जहां प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की ग’ला दबा’कर ह’त्या कर दी गई थी। मृत’क के भाई ने आवेदन में कहा है कि उसका भाई 26 दिसंबर की देर रात से गा’यब था। काफी खो’ज’बीन की, लेकिन कोई सु’राग नही मिला। खो’जबीन के दौरान उसके भाई की बाइक सोमवार देर रात बड़हरा गांव से बरा’मद हुई हैं। बाइक की बरा’मदगी के बाद ह’त्या की आशंका बढ़ गई।
जानकारी के अनुसार, आवेदन में मृ’तक के भाई ने कहा कि बड़हरा गांव की एक विवाहिता के साथ मुकेश का काफी दिनों से प्रेम प्रसं’ग चल रहा था। उसने 26 दिसंबर की रात 11:00 बजे मुकेश को घर पर बुलाया था। इसके बाद से वह वापस अपने घर नहीं लौटा हैं। काफी खोजने पर भी उसका पता नहीं चल सका। सूचना पर 27 दिसंबर की रात पुलिस प्रेमिका के घर पहुंची तो सभी लोग फ’रार थे।
पुलिस ने प्रेमिका को गिर’फ्तार कर लिया हैं। पूछ’ताछ के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन पर दुखा टोला एवं हरंगी टोल के बहियार में छा’पेमारी की, लेकिन कोई सुरा’ग नहीं मिला। इसके बाद युवती के पिता को गि’रफ्तार कर पूछ’ताछ की तो उसने ह’त्या करने कि बात स्वीकारी। उसके ब’यान पर पुलिस ने घर के पीछे स्थित गड्ढे से बोरे में बंद प्रेमी का श’व बरा’मद किया।
गोगरी थानाध्यक्ष ने बताया कि श’व पोस्ट’मार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। इधर गोगरी एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस घट’ना की गहन छा’नबीन कर रही है। घ’टना में संलिप्त अन्य दो’षियों की भी शीघ्र गिर’फ्तारी की जाएगी।

प्रेमिका के पिता ने प्रेमी की कर दी ह’त्या, बोरी में मिला श’व
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from KHAGARIAMore posts in KHAGARIA »
- स्नातक में नामांकन के लिए जारी होगा शिड्यूल
- देखते ही देखते कोसी नदी में समा गया प्राथमिक विद्यालय, खगड़िया में तेजी से जारी है कटाव
- सुसाशन की सरकार पर सवाल! एक ही घंटे के अंदर दो लोगों की ह’त्या, खेत में काम कर रहे किसान को मा’री गो’ली
- बिहार: दहेज के लिए कर डाली 4 शादियां! ऐसे हुआ खुलासा, पुलिसवाले भी सन्न रह गए
- बिहार: शादी में मुर्गा-भात खाने से 54 बच्चे बी’मार, उल्टी करते हुए पहुंचे अस्पताल
Be First to Comment